Motihari: रक्सौल . असहाय महिलाओं के साथ-साथ मानसिक रूप से बीमारा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली माहेर ममता निवास संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा रक्सौल से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए माहेर ममता निवास रक्सौल के प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हरैया थाना क्षेत्र के आइसीपी बाइपास रोड में ओवरब्रिज के नीचे तथा रक्सौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर में सरिसवा नदी के किनारे से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है. जिसमें एक महिला अपना नाम पता बताने में असमर्थ है तो दूसरी के द्वारा अपना घर पताही बताया गया है. दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किये जाने के बाद प्राथमिक उपचार कराते हुए माहेर ममता निवास में आवासित किया गया है. इस रेस्क्यू अभियान में माहेर ममता निवास के छोटेलाल भगत, सुप्रिया बोदरा व उनकी टीम शामिल थी. इस संबंध में रक्सौल व हरैया थाना को लिखित सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है