20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 9.579 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, दो फरार

शम्भूचक पंचायत अंतर्गत खोखरा गांव के वार्ड नंबर 15 से पुलिस ने नौ किलो 579 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है .

Motihari:कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत अंतर्गत खोखरा गांव के वार्ड नंबर 15 से पुलिस ने नौ किलो 579 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार महिला की पहचान उर्मिला देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने मौके से गांजा के परिवहन में प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी भी जब्त की है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि खोखरा गांव में गांजा का अवैध कारोबार किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर स्कूटी पर सवार दो युवक नितेश कुमार और मिथलेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.हालांकि पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके पर मौजूद महिला उर्मिला देवी को हिरासत में लेकर जब उसके घर की तलाशी ली तो पलंग के बक्से से काले रंग के प्लास्टिक में लपेटा हुआ गांजा और एक कंप्यूटरीकृत तराजू बरामद किया गया. तलाशी की कार्रवाई राजस्व पदाधिकारी अलका अनु की उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न कराई गई. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel