कोटवा (पूचं). प्रखंड के आमवा गांव में गुरुवार को अहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बड़ी कार्रवाई की.आमवा निवासी रामू श्रीवास्तव के पुत्र सक्षम श्रीवास्तव के आवास पर सुबह चार बजे से इडी की छापेमारी शुरू हुई. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों में सवार होकर पटना से इडी के अधिकारी यहां पहुंचे. घर की सघन तलाशी शुरू की. सक्षम श्रीवास्तव पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी का आरोप है. बताया जाता है कि वह युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. इस मामले को लेकर पहले भी उस पर रुपये के लेनदेन से जुड़ा केस दर्ज हुआ था. वह जेल भी जा चुका है. छापेमारी के दौरान इडी के अधिकारी घर के अंदर दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे थे. किसी भी अधिकारी ने मीडिया को आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है. इडी की इस कार्रवाई को लेकर माना जा रहा है कि मामला बड़े ठगी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल जांच जारी है. आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी. उधर इसी मामले को लेकर डुमरियाघाट के सेमुआपुर भी टीम गयी थी. वहां आरोपी का घर बंद मिलने से टीम चली आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

