11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहस्त्र लिंगम की प्राण प्रतिष्ठा को ले डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही.

कल्याणपुर. कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. इधर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने विराट रामायण मंदिर परिसर पहुंचकर 17 जनवरी को होने वाले सहस्त्र लिंगम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने मंदिर के पदाधिकारियों से आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कहा कि पूजा के रोज लोगों की भीड़ होगी ऐसे में आवागम सुचारू रहे इस पर ध्यान दिया जायेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 17 जनवरी को होने वाले सहस्त्र लिंगम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर ली जाएंगी.श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूर रहकर ही दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी.सुरक्षा को ले अधिकारी व जवानों की तैनाती भी की जायेगी. सुबह आठ बजे से 10 बजे तक विधिवत होगी पूजा-अर्चना मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि 17 जनवरी की सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न होगी. इसके पश्चात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक हवन का आयोजन किया जाएगा. हवन पूर्ण होने के बाद दोपहर 12:30 बजे शिवलिंगम पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्पवर्षा की जाएगी.जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. अरका क्षेत्र के चारों ओर लगभग 100 मीटर का घेराव किया जाएगा, जिसके भीतर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई जाएगी.इधर पूजा को ले तीसरे दिन भी अहले सुबह से ही दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे भक्त मंदिर परिसर में पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन-पूजन में लीन नजर आए.श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था.लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा, थानाध्यक्ष विनीत कुमार, मंदिर के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel