10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: दो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत,दूसरा घायल

हरसिद्धि छपवा मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर से सटे उत्तर बुधवार को सुबह दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरसिद्धि छपवा मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर से सटे उत्तर बुधवार को सुबह दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मृतक की पहचान शाहनवाज हुसैन के रूप में की गई है जो कि सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा गांव का निवासी था. जबकि एक अन्य घायल की पहचान पानापुर रंजीता पंचायत के मुंशी बाजार निवासी आशिक कुमार के रूप में की गई है. उसका इलाज मोतिहारी के लिए प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दारोगा राजेश कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया था. जहां से उन्होंने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हरसिद्धि में भर्ती करवाया, लेकिन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं शाहनवाज हुसैन की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में शाहनवाज हुसैन की मृत्यु हो गई. वही दूसरे घायल युवक का उपचार चल रहा है. पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहम्मद कासिम ने बताया कि मौत के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर घर आ गए. वहीं वहीं पूर्व राजद विधानसभा प्रत्याशी नागेंद्र राम ने बताया कि पड़ोस में 65 वर्षीय प्रसाद राम की मौत सुबह 4: बजे हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि के लिए फूल लाने आशिक कुमार हरसिद्धि जा रहा था तब तक विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि आशिक की भी स्थिति गंभीर है. उसका इलाज मोतिहारी एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

घर में मचा कोहराम गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी शाहनवाज हुसैन की बाइक दुर्घटना में मौत होने की खबर जैसे ही घर पहुंची कि घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया, उसका शव जैसे ही उसके घर पहुंचा कि वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक शाह नवाज हुसैन की माता नेशा खातून पिता अली अकबर मियां तथा उनके भाई-बहनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. मृतक तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक एक कमाऊ पूत था उसके मरने से परिवार की कमर टूट गई है, वह अविवाहित था. माता-पिता क्यों रोते-रोते बुरा हाल हो गया ग्रामीण और उनके परिजन समझने में लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel