Motihari: रक्सौल. शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल का स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने अस्पताल की उपाधीक्षक स्वाति सपन और पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया. विधायक ने कड़े शब्दों में कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के प्रति स्वास्थ्यकर्मी संवेदनशीलता रखें और उनके उपचार में व्यक्तिगत रुचि लें. उन्होंने जोर देकर कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा, “हमारा उद्देश्य रक्सौल की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. हर गरीब और जरूरतमंद मरीज को समय पर उचित इलाज और सम्मान मिलना चाहिए. स्वास्थ्यकर्मी आपसी तालमेल बिठाएं ताकि आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, इन्द्रासन पटेल, रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, प्रेम गुप्ता सहित कई अन्य कार्यकर्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे. विधायक के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही, वहीं मरीजों ने विधायक की इस पहल की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

