16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख

प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अवधेश चौरसिया के घर मंगलवार की रात्रि में बिजली की शर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

रामगढ़वा.प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अवधेश चौरसिया के घर मंगलवार की रात्रि में बिजली की शर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गयी. यह घटना रात्रि करीब ग्यारह बजे की बताई जाती है. जब श्री चौरसिया सहित गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे जिस मकान में आग लगी उसी के पिछले भाग में परिवार के लोग सोये थे जबकि आगे के कमरों में आग फैल गयी थी. पड़ोसियों ने घर से निकल रहे धुएं व आग की लपट को देखकर हल्ला किया तब घर के लोगों को जानकारी मिली. स्थानीय लोगों व अग्निशामक यंत्र के सहयोग से आग बुझाया गया. इस घटना में अन्न, वस्त्र, बर्तन, पलंग सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. समय रहते अगर परिवार के लोग नहीं जागते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. पंचायत समिति सदस्य अवधेश चौरसिया ने बताया कि बिजली की शर्ट सर्किट से आग लगी थी. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी व स्थानीय थाना को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें