9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सहस्त्र लिंगम स्थापना : आज से चकिया–केसरिया पथ पर वृंदावन से राजपुर चौक तक आवागमन पर रोक

कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर लगातार दसवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही.

Motihari: कल्याणपुर.अयोध्या–जनकपुर राम जानकी मार्ग पर स्थित कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर लगातार दसवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही. सुबह से देर शाम तक मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा.आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.जिससे पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. प्रशासन का उद्देश्य है कि सहस्त्र लिंगम की स्थापना का कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो.इस संबंध में डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को सहस्त्र लिंगम की स्थापना के दौरान अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से ही चाकिया–केसरिया पथ पर वृंदावन से राजपुर चौक तक आवागमन को पूरी तरह रोक दिया जाएगा.वैकल्पिक मार्गों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के आगमन की संभावना जताई जा रही है. वीआईपी आगमन को देखते हुए मंदिर प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक दिन-रात व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. परिसर में साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकास मार्ग, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और आपात सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel