मोतिहारी .आपसी भाईचारगी का त्योहार ईद को ले सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पर्व को ले चारों तरफ उत्साह है और बाजारों में रौनक है. मस्जिद से लेकर ईदागाहों को सजाने व संवारने का काम पूरा कर लिया गया है. शहर क मठिया में स्थित सदर ईदगाह की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है और उसे अंजुमन इस्लामिया द्वारा बेहतर लूक दिया गया है. जो ईदगाह परिसर में जो भी घास जमे थे उसे मजदूरों द्वारा साफ करा दिया गया है. नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो,इसका परा ख्याल रखा गया है. अंजुमन इस्लामिया के सचिव डॉ. प्रा. अनवारूल हक ने बताया कि सुबह 8.15 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी. अगर मौसम खराब हुआ और बारिश हुई तो फिर तीन जमाअत में जाम मस्जिद में नमाज होगी. पहली जमाअत 8.15,दूसरी जमाअत-8.45 व तीसरी जमाअत 9.15 बजे होगी. इसको ले अंजुमान इस्लामिया द्वारा तमात तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोगों से निर्धारित समय सीमा पर ईदगह पहुंचने का अपील की गयी है.ईदगाह की साफ सफाई व तमात तरह के कार्यो की मॉनिटरिंग सचिव डाूप्रो. हक के अलावा सदस्य हीरा खान,तनवीर खान,इमाम कुरैशी आदि कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है