Motihari: मोतिहारी: जिला दिव्यांगजन कोषांग के तत्वावधान में गुरूवार को दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल से मतदता जागरूकता रैली निकाली. रैली समाहरणालय परिसर से निकली जो मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गयी. इससे पूर्व डीडीसी डॉ. प्रदीप कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओं पर काफी ध्यान केंद्रित की गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से सभी दिव्यांगजनों को उनके अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मतदान केंद्रों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था रहेगी ताकि किसी भी दिव्यांग को मतदान केंद्र पर कोई परेशानी नहीं हो.इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन इकाई अक्षय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

