गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर, अपनी दुकान पर बैठे थे व्यवसायी मौके पर पहुंची एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम डीएसपी ने कहा, जल्द घटना का कर लिया जाएगा खुलासा हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर दुकान में घुसकर रविवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी कमाता मिश्र को गोली मार दी. अपराधी एक काले रंग के बाइक से तीन की संख्या में आए थे. तीनो हेलमेट पहने हुए थे. गोली मारने के बाद अपराधी तुरकौलिया की ओर भागे. ग्रामीणों के हल्ला पर फायरिंग करते हुए अपराधी भागे. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी कमाता को बगल के दुकानदारों ने एक टेंपो पर लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. व्यवसायी उज्जैन लोहियार के रहने वाले हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ किया. मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच बारीकी से घटना की जांच किया. एफएसएल की टीम खून के धब्बे का नमूना लिया. घटनास्थल पर गिरे पिस्टल का एक खोखा को बरामद किया. व्यवसायी के मोबाइल को लेकर जांच शुरू किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यवसायी कमाता मिश्र अपने घर से आकर दुकान में बैठ कर मोबाइल पर कुछ देख रहे थे. इसी दौरान तुरकौलिया की ओर से एक बाइक से तीन अपराधी उनके दुकान से थोड़ी दूर अलग मुख्य सड़क पर बाइक लगा दिया. एक अपराधी हेलमेट लगाए उनके दुकान में गया, जहां जाते ही उनके ऊपर ताबड़तोड़ पिस्टल से दो गोली उनके ऊपर चला दी. कुर्सी पर ही कामता लुढ़क गए. गोली के आवाज पर पड़ोसी दुकानदार गया तबतक अपराधी बाइक पर बैठ चुका था. हल्ला करने पर फायरिंग करते हुए भाग गया. घटना के बाद उनके शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना के कारण क्या है. इसकी तहकीकात की जा रही है. व्यवसायी खतरे से बाहर है. अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है