Motihari: बंजरिया. अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को सीओ रोहन रंजन सिंह ने एक मृतक के आश्रित व तीन अग्निपीड़ितों के बीच चेक वितरण किया. चेक वितरण मृतक तबरेज आलम के आश्रित थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मेरातुन नेशा के बीच चार लाख रुपये का चेक वितरण किया गया. वही सेमरा पंचायत के वृतिया लोकनाथपुर निवासी छबीला कुमार यादव, पचरुखा मध्य पंचायत के गोबरी निवासी नेश खातून, पचरूखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिसपुर का पार्वती देवी का नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुर निवासी तबरेज आलम का डूबने से बीते वर्ष 06 अक्टूबर को मौत हो गई थी. मामले में मृतक के आश्रितों को चेक सौंपा गया. उन्होंने बताया कि तीन अग्नि पीड़ितों को भी चेक सौंपा गया. मौके पर मुखिया मो. सलवातुलल्लाह उर्फ आदिल राणा, अनिल कुमार, सरपंच अशोक कुमार, नाजिर मुकेश बैठा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है