तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के निमुईया मोड़ के समीप बाइक और साइकिल में हुई जोरदार टक्कर. जहां साइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पूर्ववारी टोला के नंदलाल चौधरी है. जबकि घायल बड़हरवा का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. बाइक वाले मोतिहारी के तरफ से गायघाट की तरफ जा रहे थे. जबकि साइकिल चालक गायघाट की तरफ से तुरकौलिया आ रहा था. इसीबीच निमुईया मोड़ के समीप उनकी जोरदार टक्कर हो गई. जहां मौके पर साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहूंच मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

