तुरकौलिया. पुलिस ने अलग अलग मामले में फरार चल रहे 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सरकारी पैसे के गबन, लूट, हत्या के प्रयास, तस्कर और शराबी शामिल है. सेनवारिया गांव के पूर्व वार्ड सदस्य शेख सोयेब और वार्ड सचिव मोहम्मद रब्बान अली है. इनपर पंचायत सचिव भूपेंद्र कुमार बैठा ने इसी वर्ष करीब ढाई लाख के गबन का केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. राहगीरों से छिनतई करने का आरोपी तुरकौलिया बाजार का चंदन कुमार भी पकड़ा गया है. वह करीब 10 वर्षों से फरार चल रहा था. जबकि फरार शराब तस्करों में कवलपुर की आशा देवी, मोहन देवी, सेमरा खास का कन्हैया भगत है. हत्या के प्रयास मामले में फरार मंझार गांव के नंदलाल उर्फ नंदू सहनी, नबाब सहनी है. गोविंदापुर का कोर्ट वारंटी उपेंद्र कुमार उर्फ भोली है. जबकि शराब पीकर शोरगुल करने वाले शंकर सरैया का अनिल कुमार, तुरकौलिया का भिखारी साह, विनोद मलिक, राकेश कुमार, पुलवाघाट का सुरेन्द्र राय, पुरवारी टोला का रंजन यादव, वृति टोला का जयपाल पासवान, माठवा का मनीर अंसारी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है