मधुबनी. सीपीआइ कार्यालय में रविवार को खेत मजदूर यूनियन की जिला परिषद की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई. वहीं, संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बालकृष्ण ने कहा कि जिले के मजदूरों के सामने बेरोजगारी एक अहम सवाल बना हुआ है. मनरेगा की बजट में कटौती से मजदूरों का कार्य दिवस प्रभावित हो रहा है. बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन मांग करती है कि मनरेगा में कार्य दिवस 200 दिन वार्षिक व मजदूरी की दर 600 रुपये दैनिक करना चाहिए. जिले में कृषि आधारित उद्योग की स्थापना करने से मजदूरों का पलायन रुकेगा. बैठक में सीपीआइ जिला मंत्री मिथिलेश झा , राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय,राज श्री किरण, सत्यनारायण राय , राज्य परिषद सदस्य मंगल राम , सुचिंद्र राय , राम स्वार्थ ठाकुर, रघुनाथ साहू , संतोष कुमार झा सहित कई लोग भाग लिए. बैठक में निवर्तमान जिला महासचिव का लगातार बीमार रहने के कारण बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य नेतृत्व के निर्देश व सर्वसम्मति से संगठन के राज्य परिषद सदस्य तिरपित पासवान को जिला महासचिव चुना गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है