Vrishchak aaj Ka Rashifal 14 January 2026 : आज 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज है माघ, कृष्ण पक्ष, एकादशी (षटतिला एकादशी) सायं 05:22 PM तक रहेगी उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य आज धनु राशि से दोपहर 3:14 PM पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे . मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा वृश्चिक राशि मे विराजमान है ,शुक्र मकर राशि मे विराजमान है . राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं . आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….
Vrishchak Aaj Ka Rashifal वृश्चिक आज का राशिफल
आज का दिन आपको दिखाएगा कि बोलने से ज़्यादा मायने रखता है सोच-समझकर उठाया कदम. आपका अंदाज़ साइलेंट हो सकता है, लेकिन आपके मूव्स और फैसले आज सबको इम्प्रेस करेंगे. शाम तक आत्मविश्वास और क्लैरिटी हाई रहेगी, और जो काम आज आप सोच-समझकर करेंगे, उसका असर लंबे समय तक रहेगा.
करियर / बिज़नेस: वर्कप्लेस में आज रणनीति और स्मार्ट मूव्स ही काम आएँगे. नौकरीपेशा लोगों को किसी सेंसिटिव या चुनौतीपूर्ण टास्क की ज़िम्मेदारी मिल सकती है,आप उसे बड़े ध्यान और फोकस के साथ हैंडल करेंगे. रिसर्च, फाइनेंस, साइकोलॉजी, सिक्योरिटी या इन्वेस्टिगेशन से जुड़े लोग आज अपनी क्षमताओं से सबको चौंका सकते हैं. बिज़नेस में आज बड़े फैसले लेने से पहले तैयारी ज़रूरी है—सही टाइम पर लिया गया कदम बड़ा फर्क डाल सकता है.
रिलेशनशिप (फैमिली & फ्रेंड्स):घर-परिवार में आज आपकी शांति और समझदारी काम आएगी. कोई पुराना मुद्दा आज सुलझ सकता है. दोस्तों के साथ छोटे मज़ेदार पल दिन को हल्का और पॉजिटिव बनाएँगे. किसी पर शक या नकारात्मक सोच आज रिश्तों पर हावी न होने दें.
लव लाइफ: आज प्यार में इंटेंस फीलिंग्स रहेंगी ,पार्टनर के साथ गहरी बातचीत या कोई सीक्रेट शेयर हो सकता है. सिंगल वृश्चिक राशि वालों के लिए आज कोई रहस्यमय आकर्षण सामने आएगा,धीरे-धीरे कनेक्शन बनेगा.
स्वास्थ्य: एनर्जी स्ट्रॉन्ग रहेगी, लेकिन गुस्सा या स्ट्रेस भीतर जमा हो सकता है. हल्का वर्कआउट, रन या मेडिटेशन मदद करेगा. सिरदर्द या ब्लड प्रेशर से जुड़ी हल्की समस्या संभव है.
आज की सावधानी
कंट्रोल की ज़रूरत है, टकराव की नहीं.
हर बात को पावर गेम न बनाएँ.
शक को रिश्तों पर हावी न होने दें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (मकर संक्रांति + एकादशी)
सुबह सूर्य देव को तांबे के पात्र में तिल मिला जल अर्पित करें.
सूर्य मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार).
भगवान विष्णु की पूजा कर तुलसी और पीले पुष्प अर्पित करें.
काले तिल या उड़द का दान करें.
नोट:इस उपाय से नकारात्मकता दूर होगी, मानसिक शक्ति बढ़ेगी और जीवन में कंट्रोल व स्थिरता आएगी.
शुभ रंग: गहरा लाल, मैरून
शुभ अंक: 8 और 9
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

