kanya aaj Ka Rashifal 14 January 2026 : आज 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज है माघ, कृष्ण पक्ष, एकादशी (षटतिला एकादशी) सायं 05:22 PM तक रहेगी उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य आज धनु राशि से दोपहर 3:14 PM पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे . मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा वृश्चिक राशि मे विराजमान है ,शुक्र मकर राशि मे विराजमान है . राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं . आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….
Kanya Aaj Ka Rashifal कन्या आज का राशिफल
आज आपका दिमाग़ फुल-एक्टिव मोड में रहेगा. जो लोग आज प्लान करेंगे, वही आगे लीड करेंगे. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना आपकी खासियत है और आज वही आपको दूसरों से आगे ले जाएगी. कुछ नया सीखने, खुद को अपग्रेड करने या रूटीन बदलने का सही दिन है. शाम के समय कोई अच्छा फीडबैक या रिज़ल्ट आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट करेगा.
करियर / बिज़नेस:वर्कप्लेस पर आज आपकी एनालिटिकल स्किल चमकेगी. नौकरीपेशा युवाओं के लिए डॉक्यूमेंटेशन, डेटा, कोडिंग, अकाउंट्स, रिसर्च या पढ़ाई से जुड़े काम फेवरेबल रहेंगे. सीनियर्स आपके डिसिप्लिन और क्लैरिटी से इंप्रेस होंगे. बिज़नेस में आज क्वालिटी पर फोकस रखें—जल्दबाज़ी में किया गया समझौता नुकसान दे सकता है.
रिलेशनशिप (फैमिली & फ्रेंड्स):घर-परिवार में आज आपकी समझदारी काम आएगी. कोई उलझा हुआ मामला आप सुलझा सकते हैं. दोस्तों के साथ प्रैक्टिकल बातचीत होगी—ड्रामा नहीं, सॉल्यूशन मोड में रहेंगे. आपकी सलाह किसी के लिए गेम-चेंजर बन सकती है.
लव लाइफ:आज प्यार में ओवरथिंकिंग से बचना ज़रूरी है. पार्टनर की छोटी बातों को ज़्यादा एनालाइज़ न करें, सीधे दिल से बात करें. सिंगल कन्या राशि वालों के लिए आज कोई ऐसा इंसान सामने आ सकता है, जो शांत लेकिन इंटेलिजेंट वाइब रखता हो,धीरे-धीरे कनेक्शन बनेगा.
स्वास्थ्य:मेंटल स्ट्रेस थोड़ा रह सकता है. आँखों, गर्दन या पेट से जुड़ी हल्की परेशानी हो सकती है. स्क्रीन ब्रेक लें, पानी पिएँ और हल्का स्ट्रेच करें—तुरंत राहत मिलेगी.
आज की सावधानी
हर चीज़ पर परफेक्शन का प्रेशर न डालें.
खुद पर ज़्यादा क्रिटिकल न हों.
काम और आराम का बैलेंस रखें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (मकर संक्रांति + एकादशी)
सुबह सूर्य देव को तिल मिला जल अर्पित करें.
मंत्र जप करें: “ॐ घृणि सूर्याय नमः” (11 बार).
भगवान विष्णु की पूजा करें, तुलसी दल और पीले फूल अर्पित करें.
चावल, तिल या हरे मूंग का दान करें.
नोट:इससे बुद्धि तेज़ होगी, निर्णय क्षमता मजबूत बनेगी और कामों में स्थिर सफलता मिलेगी.
शुभ रंग: हल्का हरा, क्रीम
शुभ अंक: 5 और 6
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

