Madhubani :झंझारपुर: झंझारपुर कोर्ट कैंपस से हथकड़ी खोलकर फरार हुए कैदी को उत्पाद थाना पुलिस ने आठ घंटे की सघन खोजबीन के बाद पकड़ लिया. कैदी को झंझारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गुरुवार देर शाम पकड़ा गया. हालांकि कैदी के फरार होने की घटना को लेकर स्थानीय थाना में न तो सूचना दी गई न ही एफआईआर दर्ज कराई गई है. झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी उत्पाद थाना की ओर से नहीं दी गई हैं. और न ही अभी तक प्राथमिकी के लिए आवेदन ही मिला है. झंझारपुर उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा ने कहा कि कोर्ट से पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश पहले ही मिल गया था. इसलिए कैदी को दोबारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि लौकही थाना के खरकपुर गांव के पास अवैध शराब के साथ धराये भवानीपुर के राम कृष्ण कुमार राम को उत्पाद थाना की पुलिस गुरुवार को झंझारपुर के उत्पाद कोर्ट में पेश करने के लिए लायी थी. पेशी के बाद जब उसे हथकड़ी पहनाकर कोर्ट परिसर में खड़ा कर कागजी प्रक्रिया की जा रही थी. उसी दौरान राम कृष्ण कुमार राम सुरक्षा कर्मियों को बगैर भनक लगे हथकड़ी से अपना हाथ निकाल भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

