झंझारपुर . झंझारपुर बाजार में लघु खादी मॉल निर्माण की स्वीकृत बिहार सरकार ने दी है. सचिव देवेश नारायण ठाकुर ने पत्र प्रेषित कर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी है. जिसमें लघु खादी मॉल का निर्माण चार करोड़ 97 लाख 32 हजार 887 से किए जाने की सूचना दी गई है. विदित हो कि बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ, सर्वोदय ग्राम मुजफ्फरपुर की झंझारपुर इकाई है. आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा) पटना द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा. योजना एवं स्कीम स्क्रीनिंग समिति एवं विभागीय स्थाई वित्त समिति द्वारा भी है. योजना पर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति प्राप्त है. झंझारपुर में लघु खादी मॉल निर्माण कार्य विधायक सह उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है