झंझारपुर . कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के तत्वावधान में “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ एसके गंगवार ने किया. कहा कि कृषि की स्थायित्व एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषक बंधुओं को वैज्ञानिक ढंग से उर्वरक प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण, तथा पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग की जानकारी प्रदान करना है. जिससे वह कृषि उत्पादन में लागत को घटाकर अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उन किसानों के लिए उपयोगी है जो उर्वरक एवं बीज वितरण व्यवसाय से जुड़ना चाहते हैं. प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रतिभागियों को सरकार द्वारा प्रदत्त लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में भी सहायता मिलेगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मिट्टी की स्वास्थ्य जांच, आवश्यक पोषक तत्वों की पहचान, मिट्टी परीक्षण के लाभ, तथा उर्वरकों के वैज्ञानिक, संतुलित एवं समुचित उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय में सौरव चौधरी तथा डॉ. राहुल सिंह राजपूत सहित केंद्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

