मधुबनी. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बुधवार को अररिया संग्राम स्थित ट्राॅमा सेंटर, अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर, पीएचसी झंझारपुर, अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास एवं सीएचसी लोकही का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में 15 चिकित्सक, 12 जीएनएम एवं दो लिपिक कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये. सीएस ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जवाब तलब किया है. अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में डीएस डॉ. रमण पासवान सहित 9 चिकित्सक एवं 4 जीएनएम शामिल थे. पीएचसी झंझारपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार एवं स्थापना लिपिक अनुपस्थित थे. अररिया संग्राम स्थित ट्रामा सेंटर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक आंनद एवं 3 जीएनएम अनुपस्थित थे. अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में डॉ. बाबर अली, 4 जीएनएम व 1 लिपिक अनुपस्थित थे. सीएचसी लौकही में 3 चिकित्सक एवं 1 लिपिक अनुपस्थित थे. कहा कि सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा की गयी है. स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिये गये है. ताकि अस्पतालों में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है