मधुबनी. एमएमसीएच परिसर में इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साईंसेज का नये भवन का उद्घाटन मिल्ली ट्रस्ट के ट्रस्टी आसिफ अहमद एवं सह प्रबंध निदेशक तौसिफ अहमद ने गुरुवार को किया. वहीं, मिल्ली ट्रस्ट के चेयरमैन सह सांसद डॉ. फैयाज अहमद मधुबनी मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक आसिम जफर गजाली, प्राचार्य अनिता ज्योति चिल्ली, वित्त पदाधिकारी धीरज कुमार एवं महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे. एमडी तौसीफ अहमद ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज में एएनएम, जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होती है. इस संस्थान से निकले छात्र छात्राओं को कोर्स पूरा करते ही नौकरी मिल जाती है. अधिकांश छात्र छात्राओं को मधुबनी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में ही रख लिया जाता है. अन्य छात्रों को समीपवर्ती जिले के अस्पतालों में कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा भी मिल जाती है.आसिफ अहमद ने कहा कि मिल्ली ट्रस्ट के अधीन अनेकों शिक्षण संस्थान संचालित है. मधुबनी जिला के शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास में मिल्ली ट्रस्ट का बहुत बड़ा योगदान है. नये भवन के उद्घाटन के बाद महाविद्यालय को उपर्युक्त पाठयक्रमों में और अधिक नामांकन के लिए सीट प्राप्त हो जाएगा. जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है