झंझारपुर. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कॉलेज इकाई झंझारपुर द्वारा कॉलेज परिसर में पक्षी मित्र अभियान चलाया गया. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. नारायण झा ने कहा कि गर्मियों में जब जमीन तपती है, आसमान जलता है, तब छोटे-छोटे परिंदे हमारी मदद की आस रखते हैं. पक्षियों को बचाना मानवीय धर्म एवं कर्तव्य है. एक कटोरी पानी, थोड़े से दाने और एक छाया भरा कोना, यही है उनकी जरूरत. लोगों को ऐसा करने के लिए जागरूक किया. वही वाणिज्य संकाय के शिक्षक डॉ. सुजीत कुमार झा और डॉ. उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की व्यवस्था कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया .यह काफी सराहनीय कार्य है. मौके पर महाविद्यालय के अरुण मिश्रा, बॉटनी संकाय के शिक्षक दीपक झा, तारकेशवर राम, मुरारी पोद्दार, विष्णु विज्ञान झा, नटवर कुमार, अजय कुमार, परमानंद, निरंजन झा, चंदन कुमार, दीपक कुमार चौधरी, नीतीश कुमार, कौशल कुमार, अंजलि, रिया, स्वाति, निक्की, स्नेहा, रंजना, निशा, प्रीति, स्वाति, नंदनी आदि ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है