लखनौर . थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ रितु सोनी एवं थानाध्यक्ष रेणु कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांतिपूर्वक होली पर्व मनाने पर चर्चा हुई. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि होली के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने अश्लील गाने नहीं बजाने की बात कही. अंचल अधिकारी ने उपस्थित लोगों से शांति पूर्वक भाईचारे के माहौल में रंगों का त्योहार होली को मनाने का आग्रह की. मौके पर ललन कामत, राकेश कुमार झा, रघुवीर राय, चन्द्रशेखर गोप, मो नईम अख्तर, दिनेश कुमार एवं मो रजाउल अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है