11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में उपहारों की बौछार

मधुबनी : आप हमारे आउटलेट पार्टनर की दुकान में आकर अपनी पसंद के जेवर खरीद कर सकते हैं. आपको 22 से 24 कैरेट सोने के बने जेवर उचित कीमत पर मिलेंगे. वहीं धनतेरस के मौके पर हर खरीद पर कुछ न कुछ उपहार व छूट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको हर […]

मधुबनी : आप हमारे आउटलेट पार्टनर की दुकान में आकर अपनी पसंद के जेवर खरीद कर सकते हैं. आपको 22 से 24 कैरेट सोने के बने जेवर उचित कीमत पर मिलेंगे. वहीं धनतेरस के मौके पर हर खरीद पर कुछ न कुछ उपहार व छूट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको हर खरीद पर प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल योजना के तहत आकर्षक इनाम भी मिल सकता है.

एड्रॉयड मोबाइल की खरीद पर छूट भी इनाम भी : इन दिनों 4 जी मोबाइल का प्रचलन जोरों पर है. पर लोग इसके चक्कर में कई बार ठग जाते हैं. सामान सही नहीं रहने के कारण लोगों का पैसा व समय दोनों बर्वाद हो जाता है. पर अब आप विक्रम मोबाइल में आकर बेहतर मोबाइल सेट खरीद सकते हैं.
यहां आपको हर कंपनी के हर रेंज के मोबाइल उपलब्ध हैं. ओप्पो, सेमसंग, माइक्रोमेक्स, जीओनी, लावा, वीवो सहित विभिन्न कंपनी के मोबाइल खरीदकर उपहार प्राप्त कर सकते हैं.
916 हॉल मार्क के जेवर की करें खरीदारी : नक्षत्र ज्वेलर्स के बने सामान अब अपने जिले में भी उपलब्ध हैं. आप यदि इस ब्रांड के सोने चांदी के बने सामान की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हमारे आउटलेट पार्टनर की दुकान पर जायें. राजनगर के प्रतिष्ठित महादेवसाह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स में नक्षत्र ज्वेलर्स के सामान उपलब्ध हैं. इन दिनों जेवरात की खरीद करने पर ग्राहकों को कई फायदे हो रहे हैं. एक ओर जहां 916 हॉलमार्क के जेवरात उचित कीमत पर उपलब्ध हैं.
वहीं इस प्रतिष्ठान से खरीद किये गये जेवर की वापसी पर 100 फीसद कैश वापसी की सुविधा है. प्रोपराइटर अमरनाथ प्रसाद बताते हैं कि धनतेरस के मौके पर सोनाटा, टाइटन की खरीद करने वालों को विशेष छूट उपलब्ध है. नक्षत्र ज्वेलर्स का बेहतरीन जेवरात मिलेगा. ग्राहक यहां इन सामान की खरीद कर आकर्षक इनाम पा सकते हैं.
धनतेरस पर विशेष छूट : महादेव साह भोलानाथ प्रसाद ज्वेलर्स में इन दिनों हर सामान की खरीद पर विशेष छूट दिया जा रहा है. यहां पर हॉलमार्क युक्त जेवर मिलता है. ग्राहकों को 22 से 24 कैरेट सोना के बने जेवर, ग्रहरत्न, चांदी के सामान दिया जाता है. वापसी पर भी 100 फीसदी राशि वापसी की भी गारंटी मिलती है. यह न सिर्फ राजनगर का बल्कि जिले का जाना माना और प्रसिद्ध सोना चांदी की दुकान है. यहां पर हॉलमार्क का गारंटीयुक्त जेवर व ग्रहरत्न बिकता है. उचित कीमत व बेहतर व्यवहार के साथ साथ लोगों को विश्वसनीय सामान खरीद करने की यह बेहतर दुकान है. यहां पर खरीदारी कर आप इनाम पाने के हकदार भी बन सकते हैं. प्रोपराइटर भोलानाथ प्रसाद बताते हैं कि प्रत्येक दस हजार की खरीदारी पर एक चांदी का सिक्का दिया जा रहा है.
सूती,जरजट साड़ी बन रही पहली पसंद : इसी प्रकार आउटलेट पार्टनर साड़ी संगम शो रूम साहरघाट, न्यू श्रीमान श्रीमति, झड़ीलाल अनूठालाल साड़ी शो रूम, शंभू ड्रेसेज, समझौता, में आइये. आपके पूरे परिवार के लिए हर रेंज के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. इसमें महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए रेडिमेड गारमेंट्स सस्ते कीमत पर मिलेंगे. इन दुकानों में सूती, जरजट, सिफॉन, सिल्क, रजाई, गद्दा, लूंगी, गमछा, लहंगा, चुनरी, बनारसी साड़ी, सूती साड़ी, कोटा साड़ी, शूटिंग सर्टिग में सियाराम, रेमंड, रीड एंड टेलर, जर्जिया गुलेनी सहित अन्य कपड़े की जमकर खरीदारी कर सकते हैं. यहां हर रेंज की साड़ी और कपड़े उपलब्ध हैं. महिलाओं के लिए साड़ी, पुरुषों के शूटिंग सटिंग एवं कुरता तथा लड़कियों के लिए सलवार शुट की हर रेंज उपलब्ध है. इसमें खरीदारी कीजिये और इनाम पाने के हकदार भी बनिये
रानी सती में हार्डवेयर की सामान है उपलब्ध : शंकर चौक स्थित रानी सती इंटरप्राइजेज में वाटर सप्लाई संबंधित, जगुआर नल, पेरिवियर का सैनटरी सामान, क्राम्पटन एवं खेतान का मोटर पंप, यू पीभीसी एवं सीपीभीली पाइप एवं फिटिंग प्रिंस पाइप, सुप्रीम पानी टंकी, टाइल्स सहित भवन सामग्री बेहतर सामान उपलब्ध है. रानी सती में आकर खरीदारी कर न सिर्फ गारंटेड, उच्च गुणवत्ता का सामान उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं बल्कि हमें मैसेज कर इनाम भी पा सकते हैं.
फ्रीज, एलइडी टीवी की बढ़ी मांग : धनतेरस के मौके पर फ्रीज, एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की जमकर बिक्री हो रही है. हमारे आउटलेट पार्टनर शहर की सुप्रसिद्ध प्रिमियम इलेक्ट्रानिक्स ब्रांड के विक्रेता चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स , शकुंतला सेल्स डीजी वर्ल्ड में सेमसंग, वायहरपुल, फिलिप्स, हुंडय, केंट, हैवेल्स, डेल के इलेक्ट्रानिक्स सामान की खरीदारी कर उपभोक्ता मैसेज कर लक्की ड्रॉ के जरिये इनाम पा रहे हैं. इन दुकानों में एलइडी टीवी, वासिंग मशीन, होम थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स चुल्हा, मिक्सी के साथ-साथ यहां त्रिवेनी व कई अन्य कंपनी के आलमीरा भी उचित मूल्य पर उपलब्ध है. हर खरीद पर एक निश्चित उपहार जरूर प्राप्त करें.
दीपावली में करें खरीदारी, बनें इनाम पाने का हकदार, शामिल होने पर इनाम पाने का मौका
ऐसे करें मैसेज
उपहार जितने के लिए व्हाटसप्प या एसएमएस के जरिये आप मैसेज कर सकते है. व्हाटसप्प पर ग्राहक अपना नाम # और दुकान नंबर # बिल नंबर # लिखकर 8228089900 पर मैसेज करें. वहीं मोबाइल फोन के जरिये आप मैसेज करना चाहते है तो सबसे पहले आप मैसेज बॉक्स में जाकर लिखिए PKSF स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम लिखकर 5676774 पर एसएमएस भेजिये. तो देरी किस बात की आप भी इनाम के हकदार हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें