मधुबनी: बिहार के मधुबनी में गुरुवार की सुबह एक बसपलटगयी.इसहादसेमेंएकमहिला की मौत हो गयी. जबकि दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने कीखबर है. मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. हादसे को लेकर लोगों ने सकरी मधुबनी सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझानेकेप्रयास में जुटी है.
जानकारीके मुताबिक आज सुबह दरभंगा से मधवापुर जा रही बस पंडौल के पास पलट गयी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. लोगों ने शव को सड़क पर रखकरविरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. वहीं घायलों कोइलाजके लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.