मधुबनी : रमजान को ले कर मुख्यालय सहित पूरे जिले मे अल्लाह के बंदगी हो रहे हैं. इसके साथ ही उत्साह व बाजार की रौनके भी बढती जा रही है. बाजार में रंग बिरंगे कपड़े, नये नये फैशन के जूते चप्पल, सेबईया, खजूर दिखने को मिल रहे है. शाम होते ही समय पर इफ्तार करने के लिये नमाजी के साथ साथ अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हो रहे हैं. पंडौल के सकरी बाजार,दरवार टोला,मोहनबढ़ियाम, सागरपुर,मोकर्रमपुर समेत नयाटोला में रोजेदारो में उत्साह देखते बन रहा है. छोटे बच्चे हो या बड़े सभी अभी रोजा रख रहे हैं.
BREAKING NEWS
अल्लाह की बंदगी में लगे हैं रोजेदार
मधुबनी : रमजान को ले कर मुख्यालय सहित पूरे जिले मे अल्लाह के बंदगी हो रहे हैं. इसके साथ ही उत्साह व बाजार की रौनके भी बढती जा रही है. बाजार में रंग बिरंगे कपड़े, नये नये फैशन के जूते चप्पल, सेबईया, खजूर दिखने को मिल रहे है. शाम होते ही समय पर इफ्तार करने […]
रमजान में कुरान शरीफ की तिलावत
सभी आसमानी किताबें जिसमें कुरान शरीफ भी शामिल है रमजान के पाक महीने में उतारी गई. हजरत जिबराइल अलैहिस्सलाम हर साल रमजान में पूरा कुरान हजरत मोहम्मद सलल्लाहू अलैहिवसल्लम को सुनाते थे। इससे ये समझ में आता है कि इस महीने में कुरान शरीफ पढ़ने सुनने.सुनाने की कितनी एहमियत और सवाब है.
इस महीने में कम से कम 1 कुरान शरीफ पूरा पढ़ें. अपने इफ्तार व सहर के खाने में गरीबों का भी ध्यांन रखें. अगर आपका पड़ोसी गरीब है तो उसका खासतौर पर ध्यान रखें कि कहीं ऐसा न हो कि हम तो खूब पेट भर कर खा रहे हैं और हमारा पड़ोसी थोड़ा खाकर सो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement