Advertisement
तीन सालों में नहीं शुरू हो सकी ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत कार्य
लापरवाही. लाखों रुपये की मशीन खा रही जंग, काम बंद मधुबनी : जिला में जले ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मती के लिए नार्थ बिहार पॉवर कंपनी ने मधुबनी पावर हाउस में वर्क शॉप का निर्माण कराया. वर्ष 2013 में ही वार्क शॉप का उद्घाटन किया गया. वर्क शॉप में 63,100, और 200 केभीए के जले ट्रांसफॉर्मर मरम्मत […]
लापरवाही. लाखों रुपये की मशीन खा रही जंग, काम बंद
मधुबनी : जिला में जले ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मती के लिए नार्थ बिहार पॉवर कंपनी ने मधुबनी पावर हाउस में वर्क शॉप का निर्माण कराया. वर्ष 2013 में ही वार्क शॉप का उद्घाटन किया गया. वर्क शॉप में 63,100, और 200 केभीए के जले ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने की बात कही गयी थी. इसको लेकर यहां पर टीआरडब्लू कार्यालय भी बनाया गया. लेकिन तीन वर्षों के बाद भी आज तक यहां ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है.
नहीं आया रिपेयरिंग सामान
टीआरडब्लू कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रासंफॉर्मर मरम्मती के लिए लगभग 100 पार्टस की जरूरत होती है. लेकिन अभी तक डीपीसी एल्युमिनियम वायर, डीपीसी एल्युमिनियम बैल्डींग स्ट्रीक्ट, एलटी क्रास ही आया है. जबकि व्रास वोर्ड, क्राफ्ट एलटी वायर, इंसुलेटर सहित अन्य रनिंग आइटम नहीं आया है. स्टोर कीपर मनोज कुमार ने बताया कि जब तक रनिंग आइटम नहीं आयेगा तब तक काम शुरू नहीं किया जा सकता है.
मशीन में लग रहा जंग
ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वार्क शॉप में लगा लाखों रुपये के मशीन में जंग लग रहा है. मशीन को अब तक एक बार भी चालू नहीं किया गया है.
आ गया है सामान
विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि तकनीशियन के कारण काम बंद है. बहुत सारा सामान आ गया है सितंबर 16 से यहां पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मती का काम शुरू कर दिया जायेगा.
एक दर्जन ट्रांसफार्मरों की होनी है मरम्मत
स्टोर कीपर ने बताया कि यहां अगर ट्रांसफार्मर की मरम्मती का काम शुरू हो जाता है तो जिले भर के उपभोक्ताओं को फायदा होगा. साथ ही विभाग को भी आर्थिक नुकसान कम होगी. उनका कहना था कि अभी जितना ट्रांसफॉर्मर खराब होता है उसको टीआर डब्लू कार्यालय दरभंगा मरम्मती के लिए भेजना पड़ता है. जिसमें समय लगता है अगर यहां काम चालू हो जाय तो एक दिन में ट्रासंफॉर्मर की मरम्मती होगी.
तकनीशियन नहीं रहने से काम प्रभावित
स्टोर कीपर मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक तकनीशियन को नहीं भेजा गया है विभाग द्वारा दो साल पहले एजेंसी द्वारा राजू रंजन को बहाल कर दिया गया लेकिन राजू रंजन अब तक नहीं आया है. विभाग द्वारा कनीय अभियंता जिनकी देख रेख में काम होगा उसकी भी बहाली नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement