11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता ही आपदा से बचाव

प्रशिक्षण में दी गयी आपदा से बचाव की जानकारी मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण मधुबनी : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बीआरसी पंडौल में किया. उद‍्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए डीपीओ […]

प्रशिक्षण में दी गयी आपदा से बचाव की जानकारी
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण
मधुबनी : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बीआरसी पंडौल में किया. उद‍्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए डीपीओ श्री सिंह ने कहा कि आपदा को हम रोक नहीं सकते, लेकिन सावधानी बरत कर उससे होने वाली दुर्घटना को कम कर सकते हैं. उन्होंने प्राकृतिक आपदा के बारे में कहा कि इसकी कोई निर्धारित समय या सीमा नहीं होती है बल्कि, भूकंप तो अचानक आता है. इसकी अवधि भी अमूमन 20 से 25 सेकेंड की होती है.
पर आपदा नहीं हो भारी यदि पूरी हो तैयारी का नारा देते हुए उन्होनें कहा कि अधिकतम क्षति को रोकने के लिए हेलमेट, मजबूत टेबल, चारपाई, कुर्सी, पलंग, चौकी, प्राथमिक उपचार के सभी संसाधन हर विद्यालय एवं घर में होनी चाहिए. इससे मनुष्य सहित अन्य प्राणियों की सुरक्षा आपदा के समय इसके तीन मूल मंत्र अपनाकर किया जा सकता है. यह मंत्र है झुको,ढ़को, पकड़ो. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए डीपीओ स्थापना मो. अहसन ने कहा कि बाढ़,सुखाड़ जैसी आपदा की तो लोगों को संभावित सूचना पूर्व से ही रहती है. पर भूकंप की कोई सूचना नहीं होती.
इसलिए इससे होने वाली क्षति को कम करने व रोकने के लिए इसके मॉक ड्रिल मंत्र और नारे को अपनाया जाना चाहिए और इसकी पूर्व तैयारी को बच्चों के बीच विद्यालयवार प्रशिक्षण देकर हर घर को प्राथमिक सुविधा से लैस किया जा सकता है. इस प्रशिक्षण शिविर को आपदा प्रबंधन विभाग के अजय कुमार सिंह, रघुवर यादव, बीडीओ एवं सीआ पंडौल, सर्व शिक्षा अभियान के मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र यादव, फायर स्टेशन टीम के अधिकारी एवं कर्मियों ने संबोधित किया. प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी के रूप में जिले के सभी बीइओ एवं सभी प्रखंड से दो दो बीआरपी ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें