मधुबन (पूचं) : बेखौफ अपराधियों ने शुक्र वार को दिनदहाड़े मधुबन-चकिया पथ में जौगोलिया खरसाल स्थित नेशनल फ्यूल के नोजल मैन को गोली मार कर दी. गंभीर रूप से घायल नोजल मैन वशिष्ट नारायण सिंह का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इसके बाद चकिया स्थिति रेफरल अस्पताल ले जाया गया,
जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. गोली वशिष्ट की जांघ में लगी है. पंप मधुबन के राकेश कुमार का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मधुबन की तरफ से पैशन प्रो बाइक पर सवार आये दो अपराधियों ने पहले मैनेजर
पंप लूटने आये
के बारे नोजल मैन से पूछा. तेल डालने के लिए बोलकर नोजल मैन को गोली मार दी. इसके बाद मैनेजर अपना ऑफिस बंद कर लिया. अपराधी चकिया की तरफ भाग निकले.
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि पांच रोज पूर्व पंप के मालिक से किसी ने मोबाइल पर रंगदारी मांगी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चकिया पुलिस को भी सूचना देकर वाहन जांच करायी जा रही है. प्रारंभिक तौर मिले सुराग के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना की सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार, इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मैनेजर के बारे में पूछा और मार दी गोली
पांच दिन पहले पंप मालिक से मांगी गयी थी रंगदारी
पुलिस ने शुरू की
जांच, चकिया की तरफ भागे अपराधी