मधुबनी : दिन चढ़ते ही इन दिनों गर्मी का भयंकर प्रकोप से आम जन त्रस्त हो रहे हैं. एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वहीं गर्मी के कारण इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो गई. कड़ी धूप के कारण डायरिया, बुखार,मौसमी बीमारी व लू लगने से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. सदर अस्पताल में दिन भर गर्मी से परेशान मरीज आते रहते हैं.
Advertisement
डायरिया, बुखार व लू के 190 मरीज भरती प्रकोप. बीमारी का प्रकोप बढ़ा
मधुबनी : दिन चढ़ते ही इन दिनों गर्मी का भयंकर प्रकोप से आम जन त्रस्त हो रहे हैं. एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वहीं गर्मी के कारण इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो गई. कड़ी धूप के कारण डायरिया, बुखार,मौसमी […]
बीमारी का कारण
सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीएस मिश्रा ने बताया कि तेज धूप व गर्मी से कमजोर व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारी हो रही है. लोग गर्मी व धूप से बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. भूखे पेट रहने के कारण भी कई लोग इसके शिकार हो जाते हैं. असंतुलित खान पान, गंदगी, दूषित पानी पीने सहित कई ऐसे कारण हैं जिस कारण से गर्मी में लोग परेशान होकर बीमार हो जाते हैं. डॉ. मिश्रा ने कहा कि गर्मी में खासकर डायरिया, बुखार, सर्दी, खांसी, उल्टी, पेट दर्द, लू की चपेट की संभावना अधिक रहती है. इन दिनों ऐसे मरीज की संख्या अधिक रहती है.
कहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय नारायण प्रसाद ने कहा कि गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढोत्तरी हुई है. सदर अस्पताल में डायरिया अथवा गर्मी से संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज की सभी आवश्यक दवाएं, स्लाइन व पानी की व्यवस्था उपलब्ध है. यहां आने वाले हर मरीज का इलाज समुचित ढंग से किया जाता है. डायरिया के मरीज के लिए पानी, डीएनएस व स्लाइन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
डायरिया बुखार सर्दी खांसी लू
2 जून 13 16 14 1
3 जून 11 15 12 0
4 जून 12 20 16 1
5 जून 4 8 5 0
6 जून 10 13 18 1
गत पांच दिनों में सदर अस्पताल में 190 मरीज भरती हुए हैं.
बचाव के उपाय
ठंडा खाना न खाएं, गर्म खाना ही खाने का प्रयास करें.
धूप से बचने का प्रयास करें अथवा सिर ढ़ककर घर से निकलें.
शुद्ध पानी पिएं, दूषित पानी से परहेज करें.
लगातार कुछ अंतराल पर पानी पीते रहें.
धूप से छांव में आने पर तुरंत पानी न पिएं.
शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए इलेक्ट्राल अथवा ओआरएस का घोल पीने का प्रयास करें.
कच्चा आम का जूस नमक मिला
कर पिएं.
साबून से हाथ धोकर ही खाना खाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement