तीन विधानसभा क्षेत्र की सीमा मिलती है इस जगह
Advertisement
दो मुहल्लों के विकास में बाधक बना नाला
तीन विधानसभा क्षेत्र की सीमा मिलती है इस जगह दोनों कॉलोनी में जलजमाव है प्रमुख समस्या जल जमाव के कारण तीन माह तक आवागमन रहता प्रभावित मधुबनी : नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के आदर्श नगर कॉलोनी व राजनगर प्रखंड की मंगरौनी उत्तरी पंचायत स्थित संकट मोचन नगर विकास के बाट जोह रहे हैं. […]
दोनों कॉलोनी में जलजमाव है प्रमुख समस्या
जल जमाव के कारण तीन माह तक आवागमन रहता प्रभावित
मधुबनी : नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के आदर्श नगर कॉलोनी व राजनगर प्रखंड की मंगरौनी उत्तरी पंचायत स्थित संकट मोचन नगर विकास के बाट जोह रहे हैं. यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. शहर के गोशाला चौक से जाने वाली सड़क जहां इन दोनों कॉलोनी वाले के आवागमन होती है. वहीं यह सड़क मंगरौनी पंचायत के मंगरौनी, नवटोली व शेख टोली को जोड़ती है. इन सड़क से जहां करीब 5 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है.
बिडंबना यह है कि इन इलाके में एक भी नाला का निर्माण नहीं हुआ है. जल जमाव इन इलाके के प्रमुख समस्या रही है. अभी भी बरसात का पानी सड़क पर ही जमा रहती है. इस क्षेत्र का भौगोलिक बनावट ऐसी है कि यहां तीन विधान सभा का क्षेत्र है. मधुबनी, राजनगर व बिस्फी विधान सभा के कुछ भाग यहां एक जगह मिलती हैं. इन विधान सभा के जनप्रतिनिधियों व नप की उदासीनता से विकास बाधित है.
पांच हजार से अधिक की आबादी: आदर्शनगर व हनुमान वाग को मिलाकर करीब 5 हजार से अधिक लोग रहते हैं. थोड़ी सी बरसात में सड़क पर जल जमाव इतना हो जाता है कि लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है. नवटोली, मंगरौनी, शेख टोली, खोईर, राजनगर आदि दर्जनों गांव के लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं.
25 फुट चौड़ी है सड़क: शहर के वार्ड नंबर 7 के गोशाला से मंगरोनी की ओर जाने वाली सड़क करीब 8 आदर्श नगर मुहल्ला में करीब 2500 फुट लंबी व 25 फुट चौड़ी है. जिसमें से करीब 1500 फुट जर्जर अवस्था में हैं. इन सड़क के पश्चिम जहां नगर परिषद वार्ड सात का क्षेत्र है वहीं पूरब की ओर मंगरौनी उत्तरी पंचायत का हनुमान वाग कॉलोनी है. इन सड़कों पर जल जमाव से आवागमन अवरूद्ध हो जाता है.
जल निकासी की व्यवस्था नहीं: इस क्षेत्र के करीब 3 हजार की आबादी के लिए जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं. हालांकि नगर परिषद प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था की दिशा में पहल की गयी थी पर नगर परिषद व पंचायत क्षेत्र का मसला होने के कारण कुछ लोगों ने इसे रोक दिया. अब एक बार फिर जल जमाव की समस्या बरकरार रह गयी.
बनानी होगी योजना: इन मुहल्ला से जलनिकासी के सिर्फ दो ही विकल्प है. पहला विकल्प आदर्श नगर कॉलोनी में नाला निर्माण कर उसे आगे नहर में मिला दिया जाय. जबकि दूसरा विकल्प इस पानी को हनुमान बाग होते हुए रेलवें कैनाल में पानी को निकाला जाये. अब समस्या नगर परिषद क्षेत्र व पंचायत का मसला सामने खरा हो जाता है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि को एक साथ पहल करने की जरूरत हैं.
सड़क पर स्टैंड, बेदम ट्रैिफक
.बैंक या अन्य सार्वजनिक संस्थानों के पास नहीं है पार्किंग स्थल
जाम की समस्या से राहगीर हलकान
सड़क किनारे वाहन खड़ा कर बाजार जाते हैं ग्राहक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement