झंझारपुर : अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधेड़ सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों अनुमंडल मुख्यालय से सटे एनएच 57 पर कन्हौली एवं समिया चौक के बीच एक ट्रैक्टर में ठोकर लगने से हुई बाइक दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी युवकों में नगर पंचायत वार्ड न 2 के निवासी गणेश झा का 26 वर्षीय पुत्र अजित कुमार झा एवं अनिल कुमार झा का 21 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार झा को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक सह डीएस डा केकेपी महथा ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
इस घटना के बावत वताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार हो एनएच 57 पर समिया की ओर जा रहे थे. उसी क्रम में आगे जा रही एक ट्रैक्टर एवं एंबुलेंस के बीच से होकर गुजरने के दौरान ट्रैक्टर में बाइक के टकराने से यह दुर्घटना हो गई. दूसरी बाइक दुर्घटना झंझारपुर-अंधराठाढ़ी सड़क पर होना वताया जाता है. इस सड़क हादसा में अंधराठाढ़ी गांव निवासी सुलेमान अंसारी का 56 वर्षीय पुत्र समीम अंसारी एवं समीम अख्तर का 27 वर्षिय पुत्र मो हसमतुल्ला गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी को इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.