10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस-बल्ले के सहारे हो रही बिजली की आपूर्ति

पावर सब स्टेशन बनने के बाद भी समस्या बरकरार मधुबनी : बिजली विभाग एक तरफ उपभोक्ता की सुविधा के लिए पहल कर रहा है तो दूसरी ओर वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के दिशा में भी कोई पहल नहीं कर पा रही है. जिस कारण उपभोक्ता आज भी परेशान […]

पावर सब स्टेशन बनने के बाद भी समस्या बरकरार

मधुबनी : बिजली विभाग एक तरफ उपभोक्ता की सुविधा के लिए पहल कर रहा है तो दूसरी ओर वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के दिशा में भी कोई पहल नहीं कर पा रही है. जिस कारण उपभोक्ता आज भी परेशान व बदहाल हैं. मामला चकदह गांव से जुड़ा है.
जहां पर बिजली विभाग ने लोगों की समस्या के निदान के लिये 10 एमवीए का पावर स्टेशन बनाया तो दूसरी ओर वर्षों से बांस के सहारे हो रहे बिजली आपूर्ति को ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है.
बांस बल्ले के सहारे हो रही बिजली की आपूर्ति
चकदह, रांटी, मोहनपुर, नंदनगर सहित आस पास के क्षेत्रों में सालों से बिजली की आपूर्ति बांस बल्ले के सहारे ही हो रही है. ऐसा नहीं कि इन बातों से विभागीय अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं हो. कई बार लोगों ने इस समस्या से विभाग को अवगत भी कराया है. पर निदान नहीं हो सका है. पोल नहीं रहने के कारण तार जमीन पर गिर चुका है. इसके साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट का तार भी काफी नीचे है. जिस कारण आये दिन हादसे होते रहे हैं. विगत दिनों मलंगिया के एक मछुआरे की मौत तार के संपर्क में आने से हो गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बजाज कंपनी काम कर रही है. श्री कुमार ने बताया कि अगर बांस बल्ला पर बिजली आपूर्ति होती है तो उसको जल्द बदलवाने की व्यवस्था की जायेगी.
11000 वोल्ट का तार लटके होने से परेशानी
लो वोल्टेज से मिली निजात, समस्या जस की तस
चकदह में पावर सब स्टेशन बना तो लो वोल्टेज की समस्या से हजारों उपभोक्ताओं को निजात मिली. पावर सब स्टेशन का उदघाटन विगत सप्ताह ही हुआ है. इस सब स्टेशन के बनने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लो वोल्टेज की समस्या दूर हो गयी है. पर जब इस गांव में पावर सब स्टेशन बना तो लोगों को लगा कि उन लोगों की वर्षों पुरानी समस्या भी दूर हो जायेगी. पर लोगों का यह सपना महज दस दिनों में ही टूट गया.
दरअसल इस क्षेत्र के लोग विगत पांच सात सालों से बांस बल्ले के सहारे ही ट्रांसफॉर्मर के सहारे अपने घरों तक बिजली के तार दौड़ाते रहे हैं. जिस कारण कई बार हादसा भी हो चुका है. लोगों ने इस समस्या से निदान के लिये विभाग को कई बार आवेदन भी दिया. पर आज तक इस पर कोई पहल नहीं हो सकी है.
आंदोलन का ऐलान
विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण अब लोगों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. सूर्य नारायण साह,परीक्षण यादव, अधिवक्ता नीरज कुमार कमल नारायण यादव, लाल बाबू यादव सहित अन्य लोगों ने बताया है कि बिजली पोल के लिए मुहल्ला वासी कई बार विभाग को आवेदन दे चुके है.
पर विभाग कोई ध्यान नहीं देती है. लोगों ने बताया कि नंदनगर मुहल्ला में सड़क से महज आठ फीट की दूरी पर तार लटका हुआ है. यदि पोल तार बदलने का काम जल्द ही शुरू नहीं किया गया तो मुहल्ला के लोग चकदह मधुबनी सड़क को जाम कर यातायात बाधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें