चालक को मार कर किया घायल
Advertisement
अपराधियों ने ऑटो लूटा
चालक को मार कर किया घायल रहिका : थाना क्षेत्र के रहिका मधुबनी मुख्यमार्ग पर रहिका कॉलेज के समीप शनिवार की देर रात अपराधियाें ने ऑटो छीन लिया. साथ ही चालक को बुरी तरीके से मार कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि ऑटो चकदह निवासी कुंवर लाल चौधरी बेनीपटी से मधुबनी लौट […]
रहिका : थाना क्षेत्र के रहिका मधुबनी मुख्यमार्ग पर रहिका कॉलेज के समीप शनिवार की देर रात अपराधियाें ने ऑटो छीन लिया. साथ ही चालक को बुरी तरीके से मार कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि ऑटो चकदह निवासी कुंवर लाल चौधरी बेनीपटी से मधुबनी लौट रहा था. इसी क्रम में सतलखा लकसायर के समीप 3 व्यक्ति मधुबनी आने की बात बता ऑटो पर चढा. रहिका कॉलेज के समीप सड़क को सुनसान देख चालक को छुरा का भय दिखा ऑटो लेकर फरार हो गया. इस दौरान चालक द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने चालक को बुरी तरीके से पीटा.
जिसका इलाज सदर मधुबनी में चल रहा है पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के फर्द बयान पर प्राथमिकि दर्ज कर कांड का अनुसंघान एवं छापेमारी जारी कर दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement