10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा फोटो:12परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि मधेपुर. मधेपुर बाजार स्थित बाबा राम गोविन्द दास के राम जानकी मंदिर-सह- मां वैष्णवी दुर्गा स्थान परिसर में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. इस चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली […]

चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा फोटो:12परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि मधेपुर. मधेपुर बाजार स्थित बाबा राम गोविन्द दास के राम जानकी मंदिर-सह- मां वैष्णवी दुर्गा स्थान परिसर में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. इस चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 151 कन्याएं सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए गाजे बाजे के साथ यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से झुलन पोखरा पहुंची. जहां कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने पवित्र जल भरी . तत्पश्चात सभी श्रद्धालु हनुमान चौक ,संगत चौक , मधेपुर बाजार, न्यू बस स्टैंड , बुढा नाथ मंदिर होते हुए पुन: मंदिर परिसर के पूजा स्थल पर पहुॅंचे . कलश यात्रा जिस सड़क से गुजरी भक्त कि सरिता बह निकली पूजा स्थल पर विधि विधान पूर्वक व पंडितों के मंत्रोच्चार के द्वारा कलश की स्थापना की गयी. इस कलश स्थापना के साथ ही चैती दुर्गा पूजन प्रारंभ हुआ. बाजार वासियों के सहयोग से चैती दुर्गा पूजा कि अगुआइ कर रहे महंथ कृष्णदेव दास ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित मां वैष्णवी दुर्गा पूजन का यह दूसरा वर्ष है. यहां चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है.इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मेला में भजन कीर्तन प्रवचन, के अलावे रामझुला, मौतकुआं, सहित कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस कार्य में राम गोविन्द दास, ओम प्रकाश दास, ब्रहमदेव दास, किशोरी दास, जगरनाथ दास, संतोष सुमन, राजेन्द्र पंडित, विजय पंडित, वसंत साहु, पप्पु राय, ललिता देवी, अजय चौरसिया, छेदी पंजियार, लखन नायक, लाल राय, सहित बाजार के लोग मनोयोग से जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें