पूर्व केंद्रीय मंत्री चतुरा बाबू की 91 वीं जयंती मनी फोटो:-14परिचय:-समारोह में उपस्थित लोगमधुबनी: नाहर चतुरानन पुस्तकालय परिसर में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री साम्यवादी नेता चतुरानन मिश्र की 91 वीं जयंती समारोह मनायी गयी. चतुरानन मिश्र स्मृति मंच के संयोजक संतोष कुमार मिश्र चुन्नु की अध्यक्षता में आयोजित समारोह अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान रिजनल पब्लिक स्कूल के निदेशक राम श्रृंगार पांडे ने चतुरा बाबू के जीवनी पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व. मिश्र हमेशा किसान मजदूर की खुशहाली के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाते रहे. केसीसी एवं फसल बीमा योजना इन्हीं की देन हैं. डॉ. एसएन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जीवन पर्यन्त मजदूरों के लिए संघर्षरत रहे. स्मृति मंच के संयोजक संतोष कुमार मिश्र चुन्नु ने कहा कि चतुरा बाबू ने किसानों के हित के लिऐ राजनगर में कृषि कॉलेज की आधारशीला रखी थी. पर यहां कॉलेज अधर में लटका हुआ है. जटाधर झा ने कहा कि स्व. मिश्र शिक्षा के प्रति काफी सजग थे. दयानंद झा ने कहा कि चतुरा बाबू शोषित पीडि़त के मसीहा थे. समारोह में लक्ष्मी मंडल, महेश झा, शंभू नायक, रमेश कुमार झा, पवन पोद्धार, मुरारी, मेधा देवी, महिंद्र झा, नितेश, कमलेश सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पूर्व केंद्रीय मंत्री चतुरा बाबू की 91 वीं जयंती मनी
पूर्व केंद्रीय मंत्री चतुरा बाबू की 91 वीं जयंती मनी फोटो:-14परिचय:-समारोह में उपस्थित लोगमधुबनी: नाहर चतुरानन पुस्तकालय परिसर में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री साम्यवादी नेता चतुरानन मिश्र की 91 वीं जयंती समारोह मनायी गयी. चतुरानन मिश्र स्मृति मंच के संयोजक संतोष कुमार मिश्र चुन्नु की अध्यक्षता में आयोजित समारोह अतिथियों ने उनके तैल चित्र पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement