सरकारी कार्यालयों पर लाखों का बकाया कई बार भेजा गया है विभागों को नोटिस पर, अब तक नहीं हो पा रहा राशि का भुगतान वर्षो से नहीं किया जा रहा टैक्स का भुगतान मधुबनी . नगर परिषद का विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लाखों रूपये टैक्स बकाया है. जिसे चुकता करने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. कई बार नप प्रशासन इन विभागों को राशि का भुगतान करने के लिये नोटिस भेज चुका है. पर इसके बाद भी कोई पहल नहीं हो रहा है. खादी ग्रामोद्योग संघ पर सबसे अधिक बकाया नप से मिली जानकारी के अनुसार जिन विभागों पर नप का बकाया है, उसमें खादी ग्रामोद्योग संघ सबसे पहले नंबर पर है. इस विभाग पर नप का करीब 14 लाख 8 हजार 726 रूपये बकाया है. वहीं दूसरे नंबर पर बीएसएनएल है. बीएसएनएल पर नप का करीब पांच लाख 80 हजार 890 रूपये बकाया बताया जा रहा है. वहीं सबसे कम राशि नगर भवन पर है. इस भवन पर मात्र 6311 रूपये ही बकाया हैं. इसी तरह अवर निबंधन कार्यालय पर 28305, एसडीओ कार्यालय पर 23320 रूपये, जे एन कॉलेज पर करीब 1 लाख 10 हजार, सूड़ी स्कूल पर करीब 1 लाख 68 हजार रूपये, मेमन कन्या मध्य विद्यालय पर 11 हजार, जिला परिषद कार्यालय पर 4 लाख 43 हजार, विकास भवन पर 1 लाख 65 हजार रूपये, भवन निर्माण विभाग पर एक लाख रूपये बकाया है. इसके अलावे कई अन्य विभाग भी हैं. जिन पर नप प्रशासन का बकाया है. नप ने भेजी नोटिस बकाये राशि के भुगतान के लिये नप प्रशासन कई बार संबंधित विभागों को नोटिस भेजा है. पर इसके बाद भी नप प्रशासन को राशि नहीं मिल पा रही है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि कई बार नोटिस भेजा गया है. एक बार फिर नोटिस भेज कर भुगतान करने को कहा जायेगा. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सरकारी कार्यालयों पर लाखों का बकाया
सरकारी कार्यालयों पर लाखों का बकाया कई बार भेजा गया है विभागों को नोटिस पर, अब तक नहीं हो पा रहा राशि का भुगतान वर्षो से नहीं किया जा रहा टैक्स का भुगतान मधुबनी . नगर परिषद का विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लाखों रूपये टैक्स बकाया है. जिसे चुकता करने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement