मधुबनी : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग श्रद्धा व शांतिपूर्वक भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकें, इसके लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने जिला पदाधिकारी व एसपी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है. जिसके आलोक मंे जिला पदाधिकारी व एस पी ने सभी थाना व प्रशासनिक अधिकारियों को इस दिशा में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
Advertisement
महाशिवरात्रि को ले पुलिस सतर्क, व्यवस्था चुस्त
मधुबनी : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग श्रद्धा व शांतिपूर्वक भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकें, इसके लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसको लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने जिला पदाधिकारी व एसपी को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है. जिसके आलोक मंे जिला पदाधिकारी व एस […]
महिला पुिलस प्रतिनियुक्त
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रसिद्ध शिवालयों पर पुलिस की व्यापक रूप से चौकसी रहेगी. ना सिर्फ पुरुष पुलिस कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बल्कि भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. वहीं सादे लिवास में भी पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.
सादे लिबास में रहेगी पुलिस
महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मार्गों से निकलने वाले शिव पार्वती विवाह के बाराती पर भी नजर रहेगी. अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश देते हुए कहा है कि बराती के दौरान कई बार सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहती है.
जिस कारण बराती के गंतव्य तक जाने में पुलिस की व्यवस्था रहेगी.
झांकी पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
ये मंदिर हैं प्रमुख
1. एकादश रूद्र महादेव: मंगरौनी
2. उग्रनाथ महादेव : भवानीपुर
3. दतेश्वर नाथ महादेव : मंगरौनी
4. हरिहरनाथ महादेव : बेनीपट्टी
5. कपिलेश्वर नाथ महादेव : रहिका
6. कलानेश्वर महादेव मंदिर : बासोपट्टी
7. विदेश्वरनाथ महादेव: झंझारपुर
8. गौड़ी शंकर महादेव : जमुथरी
9. जटेश्वर नाथ महादेव: पंडौल नवहथ
10 जटेश्वरनाथ महादेव मंदिर: जगतपुर टुन्नीमिश्र टोल
11. हरिणेश्वर स्थान : शाहपुर
12. मदनेश्वर नाथ महादेव : अंधराठाढी
13. महादेवमठ : महादेवमठ
14. जागेश्वरनाथ : घोघरडीहा
15. भैरवा महादेव : बिस्फी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement