खाजेडीह : किसी देश का संविधान लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप होना चाहिए. नेपाल के वर्तमान संविधान से मधेसियों का भूत, वर्तमान और भविष्य खतरे में पड़ गया है. संविधान में संशोधन से मधेसियों का कल्याण होने वाला नहीं है. इसे पूरी तरह पलटने की जरूरत है. लगभग छह महीने से चल रहे मधेसी आंदोलन को नेपाल की ओली सरकार गोली से दबाना चाहती है.
Advertisement
आंदोलन को दबा रही ओली सरकार : रघुवंश
खाजेडीह : किसी देश का संविधान लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप होना चाहिए. नेपाल के वर्तमान संविधान से मधेसियों का भूत, वर्तमान और भविष्य खतरे में पड़ गया है. संविधान में संशोधन से मधेसियों का कल्याण होने वाला नहीं है. इसे पूरी तरह पलटने की जरूरत है. लगभग छह महीने से चल रहे मधेसी […]
इसमें दो भारतीय समेत 63 मधेसियों की जानें गयी हैं. सैकड़ों लोग जेल में बंद हैं.
पड़ोसी होने के नाते हमें इस आंदोलन को सभी प्रकार का समर्थन देना चाहिए. ये बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने स्थानीय पीएचसी परिसर में भारत-नेपाल मैत्री संवाद के लिए आयोजित मधेस आंदोलन में हमारी भूमिका विषयपर कहीं.
उन्होंने इस आंदोलन के लिए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सीमा पर नरम रूख अपनाये जाने के कारण जारी तस्करी से मधेसी आंदोलन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल ने कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए महागंठबंधन की जरूरत है. प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रणव कुमार पप्पू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मधेसियों का आह्वान करते हुए श्री मंडल ने कहा कि नेपाल में लोकतंत्र की जगह पहाड़तंत्र कायम करने की कोशिश की गयी है, जिसे ध्वस्त करना होगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन मधेसियों द्वारा विगत कई महीनों से मांगे जा रहे समर्थन को देखते हुए किया गया. पीएचसी परिसर में आहूत इस कार्यक्रम को नेपाल के सुरेश मंडल, कृष्ण बहादुर यादव, डॉ. महादेव साह, जगत यादव, शत्रुघ्न सिंह, रोहित महतो, राकेश झा, रामबहादुर यादव, राम अयोध्या यादव, भोगेंद्र यादव, देवनारायण यादव, वीर बहादुर राय, राजेंद्र यादव, तहसीन अहमद, वीरेंद्र कुमार झा, सरोज कुमार यादव, अनिल साह, मनोज कुमार यादव व विनोद यादव ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement