10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक आरोपित को किया गिरफ्तार

बासोपट्टी/जयनगर : प्रखंड के मढ़िया कमलाबाड़ी गांव निवासी व सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले 45 वर्षीय राम पुकार सिंह की रविवार देर रात गोली कार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है तथा घटना की जांच में जुट गयी है. […]

बासोपट्टी/जयनगर : प्रखंड के मढ़िया कमलाबाड़ी गांव निवासी व सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले 45 वर्षीय राम पुकार सिंह की रविवार देर रात गोली कार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है तथा घटना की जांच में जुट गयी है.

उधर, वारदात के बाद से मृतक के परिवार में गमगीन माहौल व्याप्त है. उसकी पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के तीन पुत्र हैं. चौदह वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार का भी रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि 10 वर्षीय छोटा पुत्र चंदन कुमार माता के पास रोते हुए पिता का सब्जी बेचकर आने का इंतजार कर रहा था. 12 वर्षीय राजू कुमार को घटना के संबंध में लोगों ने नहीं बताया, लेकिन माता को रोते देख वह भी बिलख कर रो रहा था.
राम पुकार सिंह सब्जी की खेती करता और नित्य दिन दुल्लीपट्टी एवं जयनगर बाजार में जाकर सब्जी बेचने का काम करता था. रविवार 17 जनवरी की रात नौ बजे अपराधियों ने बरही गांव में घर वापस आने के क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजन बताते हैं कि गत 31 दिसंबर को गांव के ही रामेश्वर महतो से जमीन संबंधी विवाद हुआ था. इसमें श्री महतो की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसमें रामपुकार सिंह को नामजद किया गया था. बीती रात घटना की खबर सुनकर बासोपट्टी जयनगर और खजौली थाना पुलिस सक्रिय हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें