10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आये दिन सड़क किनारे लगे रहते हैं ट्रक

पहले भी हो चुका है भयानक हादसा फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच किनारे ट्रकों को लगा कर दुर्घटना को आमंत्रित करने का मामला नया नहीं है. क्षेत्र के भुतहा चौक से महिंद्रवार तक एनएच-57 सड़क पर सभी चौक चौराहे और लाइन होटलों के सामने यातायात नियम का उल्लंघन किये जाने का […]

पहले भी हो चुका है भयानक हादसा

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच किनारे ट्रकों को लगा कर दुर्घटना को आमंत्रित करने का मामला नया नहीं है. क्षेत्र के भुतहा चौक से महिंद्रवार तक एनएच-57 सड़क पर सभी चौक चौराहे और लाइन होटलों के सामने यातायात नियम का उल्लंघन किये जाने का मामला हर दिन देखने को मिल जायेगा.
ट्रक वालों के द्वारा गाड़ी को सड़क लगाने के कारण ही सड़क हादसा में वृद्धि हो रही है. अनुमंडल क्षेत्र के पश्चिम महिंदवार गांव से पूरब भुतहा चौक तक सभी चौक चौराहे, खास करके लाइन होटलो के समीप ट्रक घंटों तक लगा दिया जाना कोइ नयी बात नहीं है. भुतहा चौक, नरहीया बाजार के समीप, फुलपरास लोहिया चौक, ब्रह्मपुर, खोपा सहित अन्य सभी चौक चौराहों पर गिट्टी बालू सहित अन्य ट्रक लगाना अब तो रोजाना की आम बात हो गयी है,
लेकिन क्या मजाल कि कभी अनुमंडल प्रशासन कभी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई किया हो. यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.पिछले साल भी चंद्र लोक ढाबा के समीप रात में खड़े ट्रक में पटना से निर्मली जाने वाली योगमाया ट्रेवल्स आमने सामने टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गये थे.
उस दुर्घटना में बस के खलासी की भी मौत हो गयी थी. आये दिन सड़क किनारे ट्रक से टकराने से दुर्घटना होती रही है, लेकिन इतनी दुर्घटना होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस पर कोइ पहल नहीं किया गया. एसडीओ कमर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रक खड़ा करना यातायात अधिनियम का उल्लंघन करना है. जो भी ट्रक सड़क किनारे खड़ा होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें