10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के गरीबों को मिलेगा आवास

गांव के गरीबों को मिलने वाली इंदिरा आवास योजना के तर्ज पर शहरी गरीबों को भी राजीव आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. दरअसल शहर में कई ऐसे परिवार है जिन्हें रहने के लिए घर की जरूरत है. ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा से गरीबों […]

गांव के गरीबों को मिलने वाली इंदिरा आवास योजना के तर्ज पर शहरी गरीबों को भी राजीव आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. दरअसल शहर में कई ऐसे परिवार है जिन्हें रहने के लिए घर की जरूरत है. ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा से गरीबों में एक आशा की किरण जगी है.

मधुबनी : गांव के गरीबों को मिलने वाली इंदिरा आवास योजना के तर्ज पर शहरी क्षेत्र के गरीबों को राजीव आवास योजना का लाभ मिलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया. दिये गये पत्र में संबंधित निकाय में गरीबों को चिह्नित कर इस योजना का लाभ दिये जाने की बात कही गयी है.
विभागीय पत्र प्राप्त होने के बाद नगर परिषद ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. प्राथमिकता के तौर पर पहले 200 ऐसे परिवारों को चिह्नित किया जा रहा जिसे इस योजना का लाभ दिया जायेगा. नगर परिषद प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड पार्षद को अपने वार्ड क्षेत्र के गरीबों को प्राथमिकता के तौर पर चिह्नित करने को कहा है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये दिये जायेंगे. शहर में 200 लाभार्थी में से 78 अनुसूचित जाति, 76 अल्पसंख्यक, 26 अतिपिछड़ा तथा 20 सामान्य वर्ग के लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा. निश्चित तौड़ पर इस योजना के क्रियान्वयन होने से शहरी गरीबों की बहुप्रतिक्षित योजना जल्द ही मिलने की आश है.
शहर में गरीबों को राजीव आवास योजना अंतर्गत घर बनाने के लिए इंदिरा आवास योजना के तर्ज पर लाभ दिया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर शहर में ऐसे 200 परिवार को इसका लाभ दिया जायेगा. विभागीय निर्देश के आलोक में 78 अनुसूचित जाति, 76 अल्पसंख्यक, 26 अतिपिछड़ा तथा 20 सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. प्रत्येक परिवार को 1.5 लाख रुपये मकान बनाने के लिए दिया जायेगा. नगर परिषद के 30 वार्डों में 200 मकान राजीव आवास योजना से बनाए जायेंगे. प्रत्येक वार्ड से पांच लाभार्थियों को चिह्नित करने को कहा गया है. जो फुटपाथ या सड़क किनारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नगर परिषद के किसी भी वार्ड का नागरिक होना चाहिए. वार्ड पार्षद द्वारा लाभार्थियों की सूची बनाकर नप कार्यालय में जमा करेंगे. इसका निरीक्षण कर योजना का लाभ देने के अग्रसारित किया जायेगा.
लोगों में हर्ष
शहरी गरीबों को मिलने वाली आवास से लोगों में हर्ष व्याप्त है. संजय पासवान, शिवराम, मनोज कुमार, इंद्र भूषण, अकील अंजूम, मो मुस्तफा ने बताया कि गांव में रहने वाले गरीबों को आवास के लिए सरकार की योजना थी, लेकिन शहर के गरीबों का इसका लाभ नहीं मिल पाता था. निश्चित तौड़ पर हमलोगों में हर्ष व्याप्त है. हम गरीब काफी दिक्कत से यहां गुजारा-बसारा कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए राजीव आवास योजना के अंतर्गत घर बनाया जायेगा. पहले शहर में 200 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपये दिये जायेंगे. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें