मधुबनी : चौदह िकेहकिप्रखंडस्तरीय समस्या पर हुआ विचार वार्ड सदस्य-वार्ड पंच जनसंघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बैठक आयोजित फोटो: 18साहरघाट. प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित रामजानकी चौक पर वार्ड सदस्य-वार्ड पंच जनसंघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रखंड अध्यक्ष समेश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंडस्तरीय अनेक समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. इस दौरान जिप सदस्य अजय भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्रों में अब भी जनसमस्याओं की भरमार है. अधिकारी जनता की बात नही सुन पा रहे हैं. आम अवाम व किसान बदहाली की दौर से गुजर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों की यात्रा व बैठक भत्ता अब तक लंबित है. कई पंचायतों में लंबे दिनों से वृद्धावस्था व अन्य पेंशन मद की राशि नही वितरित की जा सकी है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर दस दिनों के भीतर उक्त सभी समस्याओं का निदान नही किया गया तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी करते हुये धरना प्रर्दशन कर विरोध प्रकट किया जायेगा. वहीं बैठक के अंत में उपस्थित लोगों के द्वारा हरलाखी विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा के असामायिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना प्रकट की गयी. मौके पर संजय प्रतिहस्त, बच्ची देवी, मोहन ठाकुर, महेंद्र साह, सुरेंद्र महतो, बौयेलाल सदा, सुरेश पंजियार, ओम प्रकाश महतो व रुपेश झा मौजूद थे. रेफरल अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण फोटो : 19परिचय: अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीएम अंधराठाढ़ी. एसडीएम झंझारपुर जगदीश प्रसाद ने शनिवार की देर शाम रेफरल अस्पताल सह पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आउटडोर, इनडोर, इमरजेंसी कक्ष, प्रसूता कक्ष की व्यवस्था, दवा स्टॉक पंजी, चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी, साफ सफाई, रौशनी, पेयजल, एंबुलेंस सेवा, विधि व्यवस्था एवं विभिन्न मदों के कैश की गहन जांच पड़ताल की. जांच के दौरान एक कर्मी अनुपस्थित था. उपस्थिति पंजी पर सीएल संधारित कराया. एसडीएम ने न्यूनतम तीन चापाकलों की जरूरत बतायी. परिसर में मात्र दो चापाकल है. इसमें एक चापाकल चालू और एक बोरलेवल चापाकल बंद है. इसे अविलंब चालू कराने वा नये चापाकल लगाने का उन्होंने निर्देश दिया. साफ सफाई में चूक होने पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से चिकित्सकों व कर्मियों के आवास की स्थिति का भी जायजा लिया. ध्वस्त व क्षतिग्रस्त भवन का निर्माण कराने का प्रस्ताव भेजने को कहा. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएस झा, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लेखापाल के अलावे स्थानीय अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र भी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने रखवारी पंचायत में एक साथ तीन आंगनबाड़ी केंंद्रो का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के खिलाफ समुचित कारवाई की जाएगी. वहीं अस्पताल के संबंध में वे संतुष्ट दिखे. चयन के संबंध में की शिकायत जयनगर. दुल्लीपट्टी पंचायत निवासी सोनल सिंह ने गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 60 पर सेविका चयन में भारी अनियमितता की शिकायत की है. डीएम, एसडीओ, बीडीओ और सीडीपीओ को लिखे आवेदन में उन्होंने कहा है कि जनवरी 2015 को प्रकाशित मेधासूची में उनका नाम प्रथम स्थान पर था ,पर नवंबर 2015 में प्रकाशित सूची में किसी अन्य अभ्यर्थी का नाम पहले स्थान पर दर्ज कर दिया गया है. आवेदिका ने अभ्यर्थी चयन में निष्पक्षता बरतते हुए सही अभ्यर्थी का चयन करने की मांग अधिकारियों से की है. सीडीपीओ राधिका रमण रानी ने बताया कि आवेदिका अपने आवेदन के आलोक में प्रस्तुत दावे के साथ मिलें, शिकायत सही होने पर अग्रेतर संशोधन किया जायेगाआइपीपीइ-टू का प्रशिक्षण शुरू फोटो:21परिचय: प्रशिक्षण देते अधिकारी अंधराठाढ़ी. स्थानीय टीपीसी भवन में तीसरे बैच का तीन दिवसीय आइपीपीइ-टू का प्रशिक्षण रविवार को प्रारंभ हुआ. मंगलवार को इसका समापन होगा. पंचायत इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के सीसी और सीआरपी इसके प्रतिभागी हैं तृतीय बैच में करीब 70 प्रतिभागी ग्राम पंचायत राज महरैल, कर्णपुर, हररी, हरना, गंगद्वार, मैलाम के है. ग्रामीण विकास विभाग के पहल पर गहन सहभागिता नियोजन अभ्यास के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रतिभागी द्वारा परिवारिक स्तर पर उत्पादन संबंधित कार्यो की प्राथमिकता की सूची घर -घर जा कर तैयार करना है. बतौर प्रशिक्षक मनरेगा के पीओ संजीव कुमार, जीविका प्रबंधक विजय कुमार राय, कनीय अभियंता सुनील कुमार रजक, क्षेत्रीय कॉर्डिनेटर, जीविका राजीव कुमार एवं मनीष कुमार हैं.
BREAKING NEWS
मधुबनी : चौदह िकेहकि
मधुबनी : चौदह िकेहकिप्रखंडस्तरीय समस्या पर हुआ विचार वार्ड सदस्य-वार्ड पंच जनसंघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बैठक आयोजित फोटो: 18साहरघाट. प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित रामजानकी चौक पर वार्ड सदस्य-वार्ड पंच जनसंघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रखंड अध्यक्ष समेश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंडस्तरीय अनेक समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement