10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी पेंटिंग देख अभिभूत हुए पीएम मोदी: नीतीश मिश्र

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी पेटिंग को देख उसके कायल हो गये. पेटिंग की कलाकृति को देख वे अभिभूत थे. झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्र ने पीएम मोदी को मधुबनी पेंटिंग युक्त पाग और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. सहरसा में हेलीपैड पर पीएम को भेंट दी. जिसे देख वह उसे कुछ देर […]

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी पेटिंग को देख उसके कायल हो गये. पेटिंग की कलाकृति को देख वे अभिभूत थे. झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्र ने पीएम मोदी को मधुबनी पेंटिंग युक्त पाग और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. सहरसा में हेलीपैड पर पीएम को भेंट दी. जिसे देख वह उसे कुछ देर तक निहारते रहे.

इसके बाद श्री मिश्र से उन्होंने पेटिंग की कलाकृति को लेकर चर्चा की और कहा यह एक पेटिंग नहीं है. बल्कि यह मिथिला की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. यह एक महान कलाकृति है. कहा है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज का एलान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की जनता का बरसों पुराना सपना पूरा कर दिया है. 25 लाख करोड़ के इस विशेष पैकेज और इसके अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये की राशि बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

उन्होंने कहा कि जदयू की ओर से बिहार को जिस विशेष दर्जे की मांग की जा रही हैए उसकी तुलना में विशेष पैकेज के तहत मिली राशि कहीं ज्यादा है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत करने की बजाय इसपर आपत्ति और असंतोष जता रहे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि ये पैकेज बिहार की एक तिहाई युवा आबादी के लिए सबसे बड़ा तोहफा है.

शिक्षा के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये 449 करोड़ डिजिटल बिहार और 22 कौशल विकास केंद्रों के शिलान्यास से युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेंगे. इस पैकेज के सही इस्तेमाल से बिहार के युवा देश के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नयी ऊंचाइयों को छू सकते हैं.

अपने सपने साकार कर सकते हैं. श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सहरसा में 18 अगस्त को रैली कर कुसहा त्रसदी की सातवीं बरसी पर यहां की जनता के मन को छू लिया. 18 अगस्त 2008 को ही बांध टूटा था और भयानक त्रसदी हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यहां की जनता से वादा किया था कि वो नया कोसी देंगेए लेकिन सात साल बाद भी वादा नहीं निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें