, मुकेश कुमार पप्पू, अजीत कुमार अंसारी उपस्थित थे. कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में जिला मंत्री हेम चंद्र झा, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ दत्त, रालोसपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष वसंत कुशवाहा,
हम कार्यालय में हम के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी, बिहार प्रदेश जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रमंडलीय संगठन कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी दरभंगा प्रमंडल उपेंद्र सहनी ने ध्वजारोहण किया.
इस मौके पर जदयू अध्यक्ष अब्दुल क्यूम, कमलजीवी प्रकोष्ठ के संतोष झा, स्पेशल पीपी समन सिंह उपस्थित थे. वहीं, शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल बाबू साहेब चौक में निदेशक एसएन लाल ने झंडोत्तोलन किया. जबकि न्यू सेक्शन में उदय जायसवाल, जलधारी चौक पर किरण वर्मा, वहीं महिंद्रा टू वीलर में रवींद्र कुमार राय, हीरो एजेंसी में साकेत महासेठ, ब्रैन ब्रांड में सचिव चेतनाथ पांडेय शक्ति महिला के सचिव रिता झा ने झंडोत्तोलन कर देश को संबोधित किया. वहीं, वाणिज्य कर कार्यालय में विनोद कुमार, बिजली विभाग में संतोष कुमार ने झंझा फहराया. रोज पब्लिक में निदेशक नर्मदेश्वर झा ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सुशील मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अशोक कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया. मॉडल ललित एकेडमी में प्रधानाचार्य टाउन क्लब फील्ड स्थित किड्स मेरी स्कूल में निदेशक बीसी झा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. वहीं, होटल डीजी में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह हुआ.
प्रोपराइटर विमल जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीएस राहुल जायसवाल, होटल के प्रबंधक हृदय नारायण चौधरी व रमेश कुमार मौजूद थे. मधुबनी कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलदेव सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव जीतेंद्र नारायण एवं लॉयर क्लब में बोध नारायण झा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर कोर्ट परिसर में विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित थे. वहीं, महारानी होंडा की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रबंध निदेशक राहुल पूर्वे के नेतृत्व में पूरे शहर में मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया.