Advertisement
सांप-नेवले का गंठबंधन है महागंठबंधन: नंदकिशोर
प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली में चलने का आह्वान मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागंठबंधन के संदर्भ में बयान दिया है कि चंदन में सांप लिपटने से चंदन की खुशबू समाप्त नहीं हो जाती. इसका अर्थ यह हुआ कि नीतीश कुमार चंदन है व लालू प्रसाद सांप. यह गंठबंधन सांप नेवले का महागंठबंधन है. ये […]
प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली में चलने का आह्वान
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागंठबंधन के संदर्भ में बयान दिया है कि चंदन में सांप लिपटने से चंदन की खुशबू समाप्त नहीं हो जाती. इसका अर्थ यह हुआ कि नीतीश कुमार चंदन है व लालू प्रसाद सांप. यह गंठबंधन सांप नेवले का महागंठबंधन है. ये बातें प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बुधवार को मधुबनी में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. श्री यादव ने कहा कि यह ठगबंधन है. बिहार की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.
यहां की जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर विकास चाहती है. श्री यादव ने कहा कि इसका उदाहरण विधान परिषद् के निकाय चुनाव में राज्य की जनता ने दे दिया है. उन्होंने जिले के पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर उन्होंने भाजपा के प्रति आस्था प्रकट किया है. नीतीश कुमार महागंठबंधन के नाम पर लालू प्रसाद जी के साथ छल कर रहे हैं.
श्री यादव जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि चुनाव के समय उन्हें घर दस्तक की याद आयी है. यह याद उन्हें उस समय क्यों नहीं आयी जब चंपारण में पुलिस की गोली से आदिवासी मारे गये थे. छपरा में मिड-डे-मील में 23 बच्चों की मौत हो गयी थी. 27 अक्तूबर 2013 में गांधी मैदान में आतंकवादियों के बम विस्फोट में छह युवकों की जान गयी थी.
बिहार के लोगों के दुख की घड़ी में उन्होंने घर-घर जाकर उनकी सुध नहीं ली, लेकिन जब चुनाव का समय आया और कुरसी खिसकती नजर आयी तो उन्हें घर-घर दस्तक की याद आयी. यह कार्यक्रम बुरी तरह फ्लोप रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जिलावासियों ने मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होनी वाली प्रधानमंत्री के परिवर्तन रैली में शामिल होने की अपील की.
केंद्रीय उर्वरक मंत्री का चनौरागंज में स्वागत
झंझारपुर. भाजपा जमीनी स्तर की पार्टी है. जबकि जदयू आसमानी एवं राजद हवाहवाई पार्टी है. भाजपा एंव एनडीए जमीनी स्तर पर बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 48 हजार गांवों में 62 हजार बूथों पर अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ चुकी है.
ये बातें केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के चनौरागंज गांव में बीजेपी यूथ ब्रिगेड के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. श्री कुमार सुपौल से एनडीए के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर वापस लौटने के दौरान चनौरागंज के अमरेंद्र साह के यहां भोजन के लिए रूके थे.
कहा कि जो पार्टी जमीनी स्तर पर काम करेगी उसे आम जनता की, खेती की, रोजगार की वास्तविक चिंता होगी. बिहार एवं देश के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं है. जिनपर काम शुरू हुआ है. राज्य सरकार गरीबों को राशन कार्ड तक मुहैया कराने में विफल हो रही है.
महादलितों को जमीन नहीं मिल रही तो दूसरी तरफ सूबे में अपराध बढ़ने लगा है. उनके साथ नागेंद्र, राकेश मिश्र, उपेंद्र प्रसाद यादव, शंकर झा, लाट साहेब, राजेंद्र मंडल, प्रमोद यादव, विश्वनाथ मंडल, छेदी पासवान, कृष्ण कुमार झा,घनश्याम ठाकुर, अमर जी झा, बैद्यनाथ राउत, अरुण यादव व विष्णु प्रभाकर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement