21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी से निकल रहे नोट

मधुबनी : सर! मेरी शादी इसी साल होने वाली है. यदि मैं परीक्षा में फेल हो गयी तो मेरी शादी टूट जायेगी. यह गुहार किसी पदाधिकारी से या किसी न्यायालय में बहस के दौरान की नहीं है.बल्कि इन दिनों इंटर परीक्षा के हो रहे मूल्यांकन के दौरान विभिन्न उत्तर पुस्तिका में लिखी मिल रही है. […]

मधुबनी : सर! मेरी शादी इसी साल होने वाली है. यदि मैं परीक्षा में फेल हो गयी तो मेरी शादी टूट जायेगी. यह गुहार किसी पदाधिकारी से या किसी न्यायालय में बहस के दौरान की नहीं है.बल्कि इन दिनों इंटर परीक्षा के हो रहे मूल्यांकन के दौरान विभिन्न उत्तर पुस्तिका में लिखी मिल रही है.
इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका में 100 व 50 के नोट भी रखे मिल रहे हैं. इसका मूल उद्देश्य यह है कि परीक्षा में वीक्षक अच्छे नंबर दें. ऐसे जुमला सिर्फ लड़कियों के उत्तर पुस्तिका में ही नहीं बल्कि छात्रों के उत्तर पुस्तिका में भी लिखा दिख रहा है. कई छात्रों ने लिखा है कि यदि में प्रथम श्रेणी से पास हो जाउंगा तो मुङो नौकरी मिल जायेगी.
शहर के दोनों मूल्यांकन केंद्र पर छात्रों की ओर से लगाये गये 50 व 100 के नोट मिल रहे हैं. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. नोट युक्त उत्तर पुस्तिका में छात्र परीक्षक को पत्र भी लिखे हैं. वहीं, नाम नहीं छापने के शर्त पर परीक्षक ने बताया कि सैकड़ों कॉपी में इस प्रकार की गुहार जैसी लिखावट व रुपये निकल रहे हैं. गुरुवार को जेएन कॉलेज में रसायन शास्त्र के उत्तर पुस्तिका में भी 50 के नोट निकला.
शहर के जेएन कॉलेज व वाटसन स्कूल इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्र पर शांतिपूर्ण मूल्यांकन कार्य चल रहा है. जहां जेएन कॉलेज केंद्र पर विज्ञान की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है वहीं वाटसन स्कूल में कला की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किये जा रहे हैं. उत्तर पुस्तिका के लिए लगाये जा रहे प्रधान व सहायक परीक्षकों की संख्या प्राप्त पुस्तिका के हिसाब से कम है. इस कारण बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा निर्धारित समय पर मूल्यांकन पूरा करना संभव नहीं हो सकता. हालांकि केंद्र निदेशक द्वारा इसकी सूचना समिति को दे दी गयी है.
सूत्रों के मुताबिक जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर एक लाख छब्बीस व वाटसन स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर लगभग एक लाख उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होना है. जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र निदेशक डा. राम सागर सिंह ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर मूल्यांकन कार्य संभव नहीं है. समिति को सूचित किया जा रहा है.
जेएन कॉलेज पर एक लाख से अधिक पुस्तिका
जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर विज्ञान के लगभग एक लाख 26 हजार उत्तर पुस्तिका की जांच की जानी है. जिसमें भौतिकी के 20 हजार रसायन शास्त्र के 20 हजार, गणित के 17481 जीव विज्ञान के 8600, एनआरबी के 20 हजार, भाषा एवं साहित्य हिंदी में 3475, भाषा व साहित्य अंगरेजी के 15,998 व एल्र्टनेटिव, इंगलिश के 19359 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होना है. इसके अलावे उर्दू व कंप्यूटर विज्ञान के भी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है.
मूल्यांकन में लगे 224 शिक्षक
स्थानीय जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर 224 शिक्षक बोर्ड व स्थानीय स्तर से नियुक्त हैं. जिसमें 34 प्रधान परीक्षक व 190 सह परीक्षक नियुक्त है.
धारा 144 है लागू
शहर के दोनों मूल्यांकन केंद्र पर धारा 144 लागू की गई है. केंद्र पर त्र मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. केंद्र पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाती है.
कर रहे निगरानी
जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर प्रो. उमेश चंद्र चौधरी स्क्रूटनाइजर नियुक्त किये गये है. वहीं वाटसन स्कूल केंद्र पर इसके नियुक्ति के समिति द्वारा अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है.
कई कॉपियां होंगी वापस
वाट्सन उच्च विद्यालय केंद्र के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पाली, प्राकृत, परसियन, कंप्यूटर व मल्टीमीडिया विषय के परीक्षक उपलब्ध नहीं रहने के कारण उत्तर पुस्तिका वापस की जायेगी.
नहीं दिखते पैरवीकार
दोनों मूल्यांकन केंद्र के बाहर सन्नाटा साह छाया हुआ है. इस बार पैरवीकारों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है. लोगों की माने तो इस बार परीक्षा केंद्र पर हुई नकल का असर है.
जेएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ राम सागर सिंह व वाट्सन उच्च विद्यालय केंद्र के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र पर धारा 144 वहान है. परीक्षक को भी मोबाइल का उपयोग करने से मनाही की गयी है. कई कॉपी में रुपये रखे रहने की बात सामने आ रही है. इसके बावजूद स्वच्छ वातावरण में मूल्यांकन हो रहा है.
विधान पार्षद ने भी किया मूल्यांकन
मधुबनी. विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने गुरुवार को जेएन कॉलेज एवं वाटसन उच्च विद्यालय के मूल्यांकन कें द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वित्त रहित शिक्षक व कर्मचारियों ने श्री चौधरी के समक्ष अपनी परेशानी क ो रखा. विधान पार्षद श्री चौधरी ने शिक्षकों के समस्या को सुना एवं इसके निदान के लिए सरकार से पहल करने का आश्वासन दिया.
श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकाें के विकास के बिना समाज का पूर्ण विकास संभव नहीं है. वित्त रहित शिक्षक व कर्मचारी वर्षो से काम कर रहे हैं. समाज के छात्र व छात्र को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन कर उनका भविष्य उज्जवल बनाते हैं. पर विडंबना है कि इन शिक्षकों को उचित वेतन नहीं मिलता. ऐसे में इनमें असंतोष होना लाजिमी है.
श्री चौधरी ने क कहा कि वित्त रहित शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्या के निदान के लिये सरकार से वार्ता कर उचित पहल की जायेगी.
मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण
मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पर्यवेक्षक गोविंद झा ने गुरुवार को वाटसन स्कूल मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया. शहर के वाटसन हाइस्कूल और जेएन कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. दोनों परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. अंगीभूत कॉलेज, इंटर कॉलेज और प्लस टू के शिक्षक जिन्हें इंटर में पढ़ाने का तीन साल का अनुभव हैं वे मूल्यांकन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें