10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहीं पटाखा दुकानें

मधुबनी : दीपावली एवं छठ पर्व के नजदीक आते ही बाजार में पटाखा कारोबार तेज हो गया है. शहर के हर चौक चौराहे से लेकर बाजारों में छोटी-बड़ी पटाखा की दुकान सज गयी है. कम कीमत से शुरू होकर ऊंचे दामों तक के हर तरह के पटाखों से बाजार सज चुका है. त्योहार के मौसम […]

मधुबनी : दीपावली एवं छठ पर्व के नजदीक आते ही बाजार में पटाखा कारोबार तेज हो गया है. शहर के हर चौक चौराहे से लेकर बाजारों में छोटी-बड़ी पटाखा की दुकान सज गयी है. कम कीमत से शुरू होकर ऊंचे दामों तक के हर तरह के पटाखों से बाजार सज चुका है. त्योहार के मौसम में बच्चों से लेकर युवा, महिला सभी पटाखे के आनंद उठाते हैं. खासकर दीपावली एवं छठ त्योहार के मौके पर लगभग हर घर के बजट में पटाखा शामिल रहता है.

बगैर लाइसेंस का चलती पटाखा दुकान. शहर के शंकर चौक, बाटा चौक, बड़ी बाजार, कोतवाली चौक, गंगासागर चौक, भौआड़ा सहित सभी छोटे बड़े चौक पर पटाखा की दुकान सजी है. सरकार और जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पटाखा की दुकान नहीं चलेगी. साथ ही बगैर लाइसेंस की दुकान चलाना अपराध की श्रेणी में होगा. पर शहर में चल रहे सैकड़ों दुकान बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं. ऐसे में इन दुकानदारों द्वारा बगैर नियम कानून का पालन किए किस प्रकार दुकान चला रहे हैं.
करोड़ों का है कारोबार. जानकारों के अनुसार मधुबनी जिला में एक सिजन में 20 से 25 करोड़ का पटाखा का कारोबार चल रहा है. एक पटाखा दुकानदार ने ही नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पटाखा के दामों में इतनी अधिक वृद्धि हो गयी है. चार- पांच सालों में पटाखा के दाम में चार सौ से पांच सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में दीपावली एवं छठ में 20 करोड़ का कारोबार होता है.
जिला मुख्यालय में चार होल सेलर से शहर देहाती क्षेत्रों में पटाखा की आपूर्ति हो रही है. शहर में कई जगह दुकान लगाकर धंधा कर रहे बड़े पटाखा दुकानदार भी देहाती क्षेत्र के दुकानदारों को होलसेल दर पर पटाखा बेचते देखे जा सकते हैं.
नहीं बिक रहे चाइनीज पटाखे. इस वर्ष बाजार में अन्य वर्षों की भांति चाइनिज पटाखा उपलब्ध नहीं है. बाटा चौक पर कई पटाखा दुकानदारों ने बताया कि चाइनिज पटाखे इस वर्ष नहीं बिक रहा है. नहीं बिकने के कारण के संबंध में दुकानदार ने बताया कि बाहर से ही पटाखा नहीं आने कारण चाइनिज पटाखा मार्केट में उपलब्ध नहीं है.
तीन होलसेलरों को मिला लाइसेंस. नगर थाना में पटाखा दुकान के लाइसेंस के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि तीन होलसेलरों को दुकान का लाइसेंस निर्गत है बांकि सभी दुकानदार बगैर लाइसेंस के चल रहे है. जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को पटाखा दुकान के लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत किया है.
होगी कड़ी कार्रवाई
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अनाधिकृत रूप से पटाखा दुकान चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी. ऐसे दुकानदार जिनके पास वैध लाइसेंस निर्गत नहीं है. औचक छापेमारी की जायेगी. एवं उन्हें जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें