21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मधुबनी में तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत, मरने वाली सभी बच्चियां 8 से 12 साल की

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के बेला नवटोली गांव में बड़ा हादसा हो गया है. इस गांव में एक तालाब में डूबने से पांच बच्ची की मौत हो गयी है. इसमें एक ही परिवार के चार बच्ची शामिल हैं. जबकि दूसरे परिवारसे एक बच्ची शामिल है. मरने वालों में कमलेश सिंह […]

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के बेला नवटोली गांव में बड़ा हादसा हो गया है. इस गांव में एक तालाब में डूबने से पांच बच्ची की मौत हो गयी है. इसमें एक ही परिवार के चार बच्ची शामिल हैं. जबकि दूसरे परिवारसे एक बच्ची शामिल है. मरने वालों में कमलेश सिंह की पुत्री गौड़ी(6), काजल(8) एवं कंचन(12), कमलेश सिंह की भांजी शिवानी (14) एवं उसी गांव के रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (9) साल शामिल हैं. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बेला नवटोली गांव की कमलेश सिंह की तीनों पुत्री, भांजी व रंजीत सिंह की बेटी रूपा दिन के करीब एक बजे स्कूल से घर पर आयी. खाना खाकर हर दिन की तरह मवेशी को लेकर बधार में चराने चली गयी. परिजन को इस बात की जानकारी नहीं हुई. कहा जा रहा है कि काफी देर बाद मवेशी तो खुद घर पर आ गयी, पर बच्चे नहीं लौटे. काफी देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने बच्चों की खोज शुरू की.

लोगों को अनहोनी की आंशका हुई तो लोगों ने बगल के ही जानकी तालाब में बच्चियों की खोज शुरू की. खोज करने पर तालाब के भिंडा पर एक बच्ची का कपड़ा दिखा. इसके बाद कुछ देर खोज करने के बाद एक के बाद एक कर पांचों बच्चियां तालाब से बरामद हुई. इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने पांचों बच्चियों को मोटरसाइकिल से उठाकर बाबूबरही पीएचसी लाया. जहां पर चिकित्सकों ने पांचों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तो गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. शव को देखने के लिये अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि मवेशी को बधार में चरने के लिये छोड़ देने के बाद बच्ची तालाब में नहाने गयी होगी, इसी क्रम में तैरना नहीं जानने के कारण पांचो डूब गयी. हालांकि इस घटना से नवटोली गांव सहित आस पास के गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. एक साथ पांचों बच्चियों के डूब जाने को लेकर लोग कई प्रकार की बातें कर रहे हैं. घटना से गांव में चीख पुकार मचा है, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें